Logo
election banner
इस भर्ती के लिए पुरुष और महिला दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। वहीं, 930 पदों में से अनारक्षित के 381 और ews के 91 पदों पर भर्ती होगी।

UP Police : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए के पदों पर सीधी भर्ती करने जा रहा है। इन पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन की प्रक्रिया 07 जनवरी से शुरू हो रही है। अभ्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके लिए वेतन  26,200 - 92,300 रुपए तक है। 

वैकेंसी डिटेल्स 
इस भर्ती के लिए पुरुष और महिला दोनों ही आवेदन कर सकते हैं। वहीं, 930 पदों में से अनारक्षित के 381 और ews के 91 पदों पर भर्ती होगी। अन्य पिछड़ा वर्ग में 249 और अनुसूचित जाति के तहत 193 खाली पद भरे जाएंगे। अनुसूचित जनजाति के लिए 16 पद पर भर्ती होगी। इसके लिए उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2023 को 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। ओबीसी, एससी और एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में नियमानुसार छूट रहेगी। 

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 
कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर निकली इस वैकेंसी के लिए अभ्यार्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए। कंप्यूटर एप्लिकेशन में डिप्लोमा होल्डर भी आवेदन कर सकेंगे। 

एग्जाम पैटर्न 
अभ्यार्थियों का चयन रिटन एग्जाम और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा।
लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे, जिनके लिए 100 अंक मिलेंगे।
परीक्षा की समय अवधि 2 घंटे की होगी।
स्किल टेस्ट में कंप्यूटर पर डेटा एंट्री, डॉक्यूमेंटेशन और अन्य कार्यों के प्रदर्शन का मूल्यांकन होगा। 

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले UPPRPB की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद होम पेज पर Latest Updates पर क्लिक करें।
Uttar Pradesh UP Police Computer Operator and Programmer Recruitment 2023 Apply Online for 985 Post के लिंक पर क्लिक पर जाएं।
अगले पेज पर पहले मांगी गई डिटेल्स को भरे। 
रजिस्ट्रेशन के बाद फॉर्म भरकर सबमिट कर दें।

5379487