Logo
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की तरफ से रेडियो ऑपरेटर, असिस्टेंट ऑपरेटर और हेड ऑपरेटर पदों के लिए परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। 

 UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती  साल 2022 में हजारों पदों पर निकली वैकेंसी के लिए परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। यूपी पुलिस के इन पदों के लिए परीक्षा जनवरी 2024 के आखिरी हफ्ते में शुरू होगी। इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार  ऑफिशियल  वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें,  प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की तरफ से कॉन्स्टेबल और सब इंस्पेक्टर जैसे पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अलावा, यूपी पुलिस में इन दिनों खाली पदों को भरने के लिए कई भर्तियां निकली हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की तरफ से रेडियो ऑपरेटर, असिस्टेंट ऑपरेटर और हेड ऑपरेटर पदों के लिए परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गई है। 

UP Police एग्जाम शेड्यूल ऐसे चेक करें
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा। 
वेबसाइट की होम पेज पर के लिंक पर जाकर क्लिक करें। 
इसके बाद के लिंक पर जाना होगा। 
एग्जाम शेड्यूल PDF फॉर्मेट में खुल जाएगा। 
एग्जाम शेड्यूल चेक करें ले और प्रिंट कर रख लें। 

कब होगी परीक्षा?
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक,  कर्मशाला कर्मचारी रेडियो संवर्ग में असिस्टेंट ऑपरेटर, और हेड ऑपरेटर यांत्रिक के पदों के लिए परीक्षा आयोजित होने वाली है।  ऑनलाइन परीक्षाएं 29 जनवरी 2024 से 10 फरवरी 2024 तक चलेंगी। परीक्षा की डिटेल्ड नोटिफिकेशन के लिए बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाइए। हाल ही में यूपी पुलिस की तरफ से 62000 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुआ है।

5379487