Logo
UP Police Constable: यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने उम्मीदवारों के हित में अहम फैसला लिया है। कांस्टेबल भर्ती में आवेदन त्रुटियों के सुधार, शुल्क समायोजन और डिजिलॉकर से रिकॉर्ड अपलोड करने या संशोधन करने के लिए 2 दिन का समय बढ़ा दिया है।

UP Police Constable: यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने कांस्टेबल भर्ती में आवेदन त्रुटियों के सुधार, शुल्क समायोजन और डिजिलॉकर से रिकॉर्ड अपलोड करने की अवधि बढ़ाने की घोषणा की है। अब उम्मीदवारों को आवश्यक संशोधन करने के लिए दो दिन का अतिरिक्त समय मिलेगा।

आवेदन की लास्ट डेट आज
कांस्टेबल भर्ती 23 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज 16 जनवरी 2024 निर्धारित की गई थी। इसके बाद यूपी पुलिस अधिकारियों ने समय सीमा बढ़ाने का फैसला किया है। आवेदकों के पास अब 20 जनवरी 2024 तक डिजीलॉकर से सुधार करने, फीस समायोजित करने और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने का अवसर है।

लास्ट डेट को बढ़ाने की मांग
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती में शामिल होने के लिए कई उम्मीदवार ऐसे हैं, जो अपने जाति प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर परेशान हैं। इसी करण से कई लोगों की आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है, इसलिए कई उम्मीदवार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए करें आवेदन 

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Latest Recruitments पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिंक दिख जाएगी। 
  • इसमें क्लिक करके आप अपनी मांगी गई जानकारी भर सकेंगे। 
  • इसके बाद आपको फीस जमा करने का ऑप्शन शो करेगा। 
  • फीस जमा करने के बाद आपको कुछ डॉक्युमेंट्स अपलोड करने पड़ेगे। अपलोड करने के बाद ही आपको फॉर्म पूरा हो पाएगा। 
5379487