BPSC 69th Result: बीपीएससी 69वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां देखें टॉप-10 की लिस्ट

BPSC 69th Final Result 2024: बीपीएससी 69वीं प्रतियोगी परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। कुल 470 अभ्यर्थियों को इस परीक्षा में सफलता मिली है।;

Update:2024-11-26 21:54 IST
AP SSC 10th Results 2025AP SSC 10th Results 2025
  • whatsapp icon

BPSC 69th Result 2024: बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं  परीक्षा का रिजल्ट जारी  कर दिया गया है। मुख्य परीक्षा में 1295 अभ्यर्थी सफल हुए थे। इसके बाद, अगला चरण इंटरव्यू का था, जिसमें 470 पदों पर अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 475 पदों को भरा जाएगा। योग्य उम्मीदवार बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in  पर जाकर परिणाम देख सकते हैं। पीएससी ने कहा कि अक्टूबर महीने की समाप्ति तक इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी हो गई। इसके बाद रिजल्ट तैयार होते ही जारी कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- UPSC ESIC Nursing Officer: नर्सिंग ऑफिसर डीएएफ भर्ती का आवेदन शुरू, ऐसे करें Apply

टॉप-10 की लिस्ट
बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं परीक्षा की सूची में सबसे ऊपर उज्जवल कुमार उपकार का नाम है। इसके बाद, टॉप-10 की सूची में निम्नलिखित नाम शामिल हैं:

  • सर्वेश कुमार
  • शिवम तिवारी
  • पवन कुमार
  • विनीत आनंद
  • क्रांति कुमारी
  • संदीप कुमार सिंह
  • राजन भारती
  • चंदन कुमार
  • नीरज कुमार

Similar News