RPSC Recruitment: सहायक प्रोफेसर के 320 से अधिक पदों पर आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, जल्दी करें आवेदन

KVS Jabalpur Recruitment
X
KVS Jabalpur Recruitment
RPSC Recruitment 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 2024 के लिए सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये पद राज्य भर में विभिन्न मेडिकल विषयों के लिए हैं।

RPSC Recruitment 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने 2024 के लिए सहायक प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये पद राज्य भर में विभिन्न मेडिकल विषयों के लिए हैं। यदि आप इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं, तो आपको जल्दी से आवेदन करना होगा क्योंकि आवेदन की अंतिम तिथि 29 जनवरी 2025 है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 329 सहायक प्रोफेसर के पद भरे जाने हैं। इन पदों में ब्रॉड स्पेशलिटीज और सुपर स्पेशलिटीज दोनों ही शामिल हैं। विभिन्न चिकित्सा विषयों के तहत सहायक प्रोफेसर की नियुक्ति की जाएगी।

खाली पदों की संख्या:

जनरल मेडिसिन: 45
जनरल सर्जरी: 36
रेडियो डायग्नोसिस: 34
शिशु औषध: 27
निश्चेतन: 27
अस्थि रोग: 18
स्त्री एवं प्रसूति रोग: 15
फिजिकल मेडिसिन एवं रिहैबिलिटेशन: 6
नेत्र / आप्थाल्मालॉजी: 6
रेडिएशन एंड ऑन्कोलॉजी: 6
ईएनटी: 5
डर्माटोलॉजी, वेनरोलॉजी और लेप्रोसी: 4
मनोरोग: 3
जिरियाट्रिक्स मेडिसिन: 2
रेस्पिरेटरी मेडिसिन / टीवी एंड चेस्ट: 1
सुपर स्पेशलिटी में पदों की संख्या:

न्यूरो सर्जरी: 13
सर्जिकल गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी: 11
सर्जिकल ऑन्कोलॉजी: 10
मेडिकल ऑन्कोलॉजी: 9
न्यूरोलॉजी: 9
नेफ्रोलॉजी: 8
गैस्ट्रोएंटरोलॉजी: 7
यूरोलॉजी: 6
प्लास्टिक एंड रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी: 5
शिशु शल्य: 4
कार्डियोलॉजी: 3
नियोनाटोलॉजी: 3
क्लिनिकल इम्यूनोलॉजी एंड रूमेटोलॉजी: 1
पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी: 1
वायरोलॉजी: 1
पीडियाट्रिक कार्डियो थोरेसिक एंड वस्कुलर सर्जरी: 1

योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में एमडी/एमएस या समकक्ष/पीजी डिग्री होनी चाहिए। साथ ही, उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2026 तक 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। सामान्य और अनारक्षित श्रेणी के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष है, जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क:
सामान्य/अनारक्षित श्रेणी: 600 रुपये
एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूबीडी और अन्य आरक्षित श्रेणियाँ: 400 रुपये

ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 29 जनवरी 2025 है, इसलिए उम्मीदवारों को समय रहते आवेदन करना होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story