RRB Group D Recruitment: रेलवे ग्रुप-डी 32438 पदों के लिए आवेदन शुरू, जानें चयन प्रक्रिया 

New year,  Express trains,  Indian Railways, Chhattisgarh News In Hindi, Raipur
X
ट्रेनों का समय बदला
RRB Group D Recruitment: भारतीय रेलवे ने 23 जनवरी 2025 से आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के तहत कुल 32,438 पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।

RRB Group D Recruitment: भारतीय रेलवे ने 23 जनवरी 2025 से आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती के तहत कुल 32,438 पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं। अगर आप भी रेलवे में नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं, तो यह एक बेहतरीन मौका हो सकता है। आइए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी हर जरूरी जानकारी।

रिक्त पदों की संख्या में कमी
रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 2019 में ग्रुप डी के लिए 1.03 लाख पदों पर भर्ती निकाली थी, लेकिन इस बार पदों की संख्या केवल 32,438 है। सोशल मीडिया पर उम्मीदवारों ने इसे लेकर अपनी चिंता जाहिर की है और मांग की है कि पदों की संख्या को बढ़ाया जाए, खासकर 2019 के बाद ग्रुप डी की भर्ती में इतना बड़ा अंतर आया है।

इन पदों पर होगी भर्ती

  1. असिस्टेंट (एस एंड टी)
  2. सहायक (वर्कशॉप)
  3. असिस्टेंट ब्रिज
  4. असिस्टेंट लोको शेड (डीजल/इलेक्ट्रिकल)
  5. असिस्टेंट ऑपरेशन (इलेक्ट्रिकल)
  6. पॉइंट्समैन
  7. ट्रैकमेंटेनर-IV

चयन प्रक्रिया
ग्रुप डी भर्ती के चयन के लिए दो मुख्य चरण होंगे:
कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT): यह परीक्षा 90 मिनट की होगी, जिसमें कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे। सवालों का वितरण इस प्रकार होगा:

  • 25 प्रश्न: जनरल साइंस और गणित
  • 30 प्रश्न: जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग
  • 20 प्रश्न: जनरल अवेयरनेस और करेंट अफेयर्स
  • इसमें हर गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे।

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET):
अच्छा प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों को PET के लिए बुलाया जाएगा। शारीरिक परीक्षण के लिए पुरुषों को 35 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में तय करनी होगी, और महिलाओं को 20 किलोग्राम वजन के साथ 100 मीटर की दूरी 2 मिनट में पार करनी होगी।

आवेदन शुल्क

  1. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है।
  2. SC/ST/पीडब्ल्यूडी/महिला/ट्रांसजेंडर/आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपए है।
  3. आवेदन शुल्क के साथ उम्मीदवारों को सीबीटी परीक्षा में उपस्थित होने पर एक निश्चित राशि वापस की जाएगी।

आयु सीमा में तीन साल की छूट
कोविड-19 महामारी के कारण रेलवे ने अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट दी है। सामान्य उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा अब 36 वर्ष तक बढ़ा दी गई है, जबकि अन्य वर्गों के लिए यह छूट अलग-अलग हो सकती है

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story