MPPSC की मेन्स एग्जाम: 195 उम्मीदवारों ने दी परीक्षा, अभ्यर्थियों ने ज्योग्राफी को बताया मॉडरेट

MPPSC SSE Mains 2024: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग 21 से 26 अक्टूबर, 2024 तक एमपीपीएससी मुख्य परीक्षा आयोजित करने का ऐलान किया था। इसमें कुल 3 हजार उम्मीदवार हिस्सा लेंगे। इसके लिए प्रदेश के 11 जिलों में 15 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। सोमवार (21 अक्टूबर) ग्वालियर के केआरजी कॉलेज में एग्जाम हुआ। पहला पेपर सामान्य अध्ययन प्रथम (GS-1) का था, जिसमें ग्वालियर में 195 उम्मीदवार ने परीक्षा दी। बता दें, परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चली।
अभ्यर्थियों ने ज्योग्राफी को बताया मॉडरेट
उम्मीदवारों ने बताया कि सामान्य अध्ययन पहला पेपर सरल था। यह पेपर "मॉडरेट" श्रेणी का था। इस पेपर में इतिहास और भूगोल के प्रश्न पूछे गए थे। परीक्षार्थियों ने बताया कि इतिहास के प्रश्न सामान्य थे, लेकिन भूगोल का पेपर भी सरल था।
ये भी पढ़ें- RPSC 2024: RPSC 2024: कृषि विभाग में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, आवेदन शुरू; जानें योग्यता
एग्जाम सेंटर चेकिंग
संयुक्त कलेक्टर एवं परीक्षा प्रभारी संजीव जैन ने बताया कि परीक्षा को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट के कक्ष क्रमांक 113 में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। केआरजी कॉलेज में बनाए गए एग्जाम सेंटर पर 195 अभ्यर्थी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी सुबह 9 बजे से ही केंद्र पर आने लगे थे, क्योंकि उन्हें तीन पॉइंट पर जांच से गुजरना था। इसके बाद एग्जाम सुबह 10 बजे से शुरू हुई।
परीक्षा से पहले चेकिंग में गेट पर ही कड़ी चेकिंग हुई। इलेक्ट्रोनिक डिवाइस, स्मार्ट वॉच, जूते-मौजे, बेल्ट, क्लैचर आदि बाहर ही उतरवाया गया। कड़ी चेकिंग के बाद ही उम्मीदवारों को अंदर प्रवेश दिया गया।
