MPESB Nursing Officer Recruitment 2024: नर्सिंग ऑफिसर सहित अन्य पदों पर निकली बंपर भर्ती, ऐसे करें आवेदन 

MP Govt Jobs, Govt Jobs, MP Power Transmission Company
X
सरकारी नौकरी: पॉवर ट्रांसमिशन कम्पनी 1431 पदों पर निकालेगी भर्ती; कैबिनेट से मिली मंजूरी; जानें डिटेल्स 
MPESB Nursing Officer Recruitment 2024: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने ग्रुप 5 के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

MPESB Nursing Officer Recruitment 2024: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) ने ग्रुप 5 के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत नर्सिंग ऑफिसर, स्टॉफ नर्स, ओटी टेक्नीशियन, स्पीच थेरेपिस्ट, ईईजी टेक्नीशियन और अन्य कई पदों पर भर्ती की जाएगी। कुल 1,170 खाली पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 30 दिसंबर, 2024 से आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन की लास्ट डेट
इस भर्ती के लिए आवेदन 30 दिसंबर, 2024 से शुरू होगी। 13 जनवरी, 2025 तक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सुधार विंडो 18 जनवरी, 2025 तक उपलब्ध रहेगी, जिसमें उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में कोई भी गलती सुधार सकते हैं।

एग्जाम डेट
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने इस भर्ती परीक्षा के लिए तिथि भी घोषित कर दी है। यह परीक्षा 15 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी और दो पालियों में होगी, पहली पाली सुबह 9 बजे से 11 बजे तक, दूसरी पाली: दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक एग्जाम होंगे।

आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क का जमा करना होगा।SC/ST/OBC/EWS/PWD वर्ग के उम्मीदवारों, जो मध्य प्रदेश के मूल निवासी हैं, उन्हें 250 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा।

ऐसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाना होगा।
  • होमपेज पर उपलब्ध लेटेस्ट अपडेट सेक्शन में जाएं।
  • जब आवेदन लिंक सक्रिय हो, तब उस पर क्लिक करें।
  • आवश्यक विवरण भरें, शुल्क का भुगतान करें और फिर फॉर्म को जमा करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रख लें।

यह भी पढ़ें- UPSC CSE Mains 2024: यूपीएससी सीएसई इंटरव्यू का शिड्यूल जारी, ऐसे करें चेक

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story