Logo
election banner
JPSC Civil Service Exam 2024 Notification: झारखंड लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा-2023 के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 1 फरवरी से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।

JPSC Civil Service Exam 2024 Notification: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने विज्ञापन संख्या 01/2024 के तहत संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा-2024 के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 29 फरवरी तय की गई है।

आयोग द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 1 मार्च है। जबकि, जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा (JPSC Prelims Exam 2024) 17 मार्च, 2024 को शुरू होगी।

पदों का विवरण और आयु सीमा
जारी अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती अभियान के तहत कुल 342 पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए आवेदकों की आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट का प्रावधान किया गया है, जिसकी जानकारी आप आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

परीक्षा शुल्क
जनरल, ईडब्ल्यूएस, ईबीसी और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये, जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर मात्र 50 रुपये का भुगतान करना होगा।

CUET PG 2024: 31 January को बंद हो जाएगी रजिस्ट्रेशन विंडो, जल्द ऐसे करें आवेदन

JPSC Civil Service Exam 2024: आवेदन करने से पहले इन बातों का रखें ख्याल
आयोग की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, आवेदन सिर्फ ऑनलाइन सिस्टम से ही स्विकार्य किए जाएंगे। उम्मीदवार को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://www.jpsc.gov.in/ के माध्यम से आवेदन करना होगा।

साथ ही ऑनलाइन आवेदन में दिए गए Mobile Number, Email Id तथा User Id और Password को आवेदनों को सुरक्षित रखना होगा। आवेदन शुल्क का गलत भुगतान करने पर आयोग जिम्मेदार नहीं होगा। इसलिए आवेदन करते समय आपको सतर्क रहना होगा। JPSC Civil Service Exam से संबंधित सभी जानकारियां आयोग द्वारा जारी किए गए आधिकारिक नोटिफिकेशन (JPSC Civil Service Exam Notification) से प्राप्त की जा सकती है।

आधिकारिक नोटिफिकेशन को डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।

5379487