Logo
IAF Agniveer Vayu Recruitment 2024: इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीर वायु (म्यूजिशियन) पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी लास्ट डेट 5 जून है।

IAF Agniveer Vayu Recruitment 2024: इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीर वायु (म्यूजिशियन) पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसकी लास्ट डेट 5 जून है। अभ्यर्थी इंडियन एयरफोर्स की आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर APPLY कर सकते हैं।

इन पदों पर कर सकते हैं आवेदन 
इंडियन एयरफोर्स ने एक लिस्‍ट जारी की है। लिस्‍ट ए में कॉन्सर्ट फ्लू, पिककोलो, ओबी, ईबी में शहनाई, ईबी में सैक्सोफोन, एफ/बीबी में फ्रेंच हॉर्न, ईबी/सी/बीबी में तुरही, बीबी/जी में ट्रॉम्बोन, यूफोनियम, ईबी/बीबी में बास/टुबा आदि का नाम है। वहीं लिस्‍ट बी में कीबोर्ड/ऑर्गन/पियानो, गिटार (आक्‍योस्‍टिक/लीड/बास), वायलिन, वायोला, स्ट्रिंग बास, परकशन/ड्रम (आक्‍योस्‍टिक/इलेक्ट्रॉनिक) और सभी भारतीय शास्त्रीय वाद्ययंत्र का नाम है। अगर आप इनमें से कोई भी एक वाद्ययंत्र बजा सकते हैं तो आप आवेदन कर सकते हैं। 

अप्‍लाई करने की योग्यता 
इंडियन एयरफोर्स में अग्निवीर वायु (म्यूजिशियन)के पदों पर आवेदन करने के लिए किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त बोर्ड से दसवीं पास होना जरूरी है। इसके साथ ही संगीत की योग्यता हो। इसके अलावा वही उम्‍मीदवार आवेदन कर सकता है, जिनका जन्‍म 2 जनवरी 2004 से 2 जुलाई 2007 के बीच हुआ है।

ऐसे करें अप्‍लाई

  • उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाना होगा। 
  • इसके बाद होमपेज पर MUSICIAN RALLY पर क्‍लिक कर दें।
  • अब लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद अपनी जानकारी भर कर रजिस्ट्रेशन करें।  
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी कर निर्धारित शुल्‍क जमा करें। 
  • आखरी में प्रिंट आउट निकाल कर रख लें। 
     
5379487