BPSC Recruitment 2024: बीपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर के 220 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

BPSC Recruitment 2024
X
BPSC Recruitment 2024
असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट आवेदक के शैक्षणिक योग्यता के आधार पर की जाएगी।

BPSC Notification 2024: बिहार लोक सेवा आयोग ने अलग- अलग विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए 17 जनवरी 2024 से आवेदन भरे जा रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर 28 जनवरी 2024 कर आवेदन जमा कर सकते हैं। कुल 220 पदों पर भर्ती की जाएगी।

उम्मीदवारों की योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास MBBS की डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही संबंधित विषय में MD या MS की भी डिग्री होनी चाहिए। वहीं आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के पुरूष अभ्यर्थी की उम्र 45 वर्ष होनी चाहिए। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (पुरुष और महिला) के लिए अधिकतम आयु 50 वर्ष रखी गई है। वहीं, बिहार राज्य स्वास्थ्य सेवा संवर्ग में कार्यरत डॉक्टरों की आयु सीमा 50 वर्ष होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों में सामान्य वर्ग के लिए 100, तथा बिहार राज्य की अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के लिए 25 रुपए फीस जमा करना होगा।

ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा।
इसके बाद अप्लाई टैब पर जाकर क्लिक कर दें।
चाही गई सभी जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें।
एप्लीकेशन फीस जमा करके सबमिट कर दें।

सिलेक्शन प्रोसेस
बता दें, इन विभिन्न विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट आवेदक के शैक्षणिक योग्यता के आधार पर की जाएगी। इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट BPSC की ओर से जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story