BPSC 70th CCE Mains 2025: बीपीएससी 70वीं सीसीई मेन्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, इस डेट से शुरू होगी एग्जाम

BTSC Work Inspector Bharti 2025
X

BTSC Work Inspector Bharti 2025

BPSC 70th CCE Mains 2025: बीपीएससी ने 70वीं सीसीई मेन्स परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड आज आधिकारिक रूप से जारी कर दिए हैं।

BPSC 70th CCE Mains 2025: अगर आप बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है! बीपीएससी ने 70वीं सीसीई मेन्स परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड आज आधिकारिक रूप से जारी कर दिए हैं। एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bpsconline.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको अपना आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करना होगा।

एडमिट कार्ड में क्या-क्या होगा?
एडमिट कार्ड में उम्मीदवार की सभी जरूरी जानकारी दी गई है:

  1. नाम, रोल नंबर और आवेदन संख्या
  2. परीक्षा केंद्र का पता और कोड (22 अप्रैल को जारी होगा)
  3. स्कैन की गई फोटो व हस्ताक्षर
  4. पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाने के लिए स्थान
  5. परीक्षा का समय और दिनांक
  6. विषय का नाम और परीक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश

परीक्षा कब होगी?
बीपीएससी 70वीं मुख्य परीक्षा 25, 26, 28, 29 और 30 अप्रैल 2025 को आयोजित की जाएगी। आयोग इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 2,035 पदों को भरने जा रहा है।

ऐसे करें डाउनलोड:

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  • BPSC 70th CCE Mains Admit Card 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन पेज पर अपनी Application Number और Password दर्ज करें।
  • आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • उसे डाउनलोड करें और सभी जानकारियां ध्यान से जांच लें।
  • भविष्य के लिए उसका एक प्रिंट निकालना न भूलें।
WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story