Logo
election banner
AIIMS Recruitment 2024: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए उम्मीदवारों का भारतीय या राज्य के नर्सिंग परिषद से नर्स एवं मिडवाइफ के तौर पर पंजीकृत होना आवश्यक है।

AIIMS Recruitment 2024: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली में सरकारी नौकरी पाने का आखिरी मौका है। एम्स दिल्ली ओर से नर्सिंग ऑफिसर के लिए 3500 पदों पर भर्ती निकाली गई है। जिसकी ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट 17 मार्च 2024 है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा 
भर्ती के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु में छूट दी जाएगी। आयु की गिनती 17 मार्च 2024 के अनुसार होगी।

योग्यता
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से बीएससी (ऑनर्स) नर्सिंग या बीएससी नर्सिंग पास किया हो। उम्मीदवारों का भारतीय या राज्य के नर्सिंग परिषद से नर्स एवं मिडवाइफ के तौर पर रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है।

आवेदन शुल्क
ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदन शुल्क सामान्य/ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 3000 रुपये और एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 2400 रुपये है। वहीं, विकलांग व्यक्तियों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

चयन प्रक्रिया

  • प्रीलिम्स एग्जाम
  • मेन्स एग्जाम
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल एग्जाम

ऐसे करें अप्लाई

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर विजिट करें।
  • होम पेज पर आपको Important Announcements में Nursing Officer Recruitment लिंक  पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर पहले आपको  "New Registration" लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करना है।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी लॉग-इन करके आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
  • एप्लीकेशन शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंट-आउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
5379487