AIIMS Jobs: एम्स देवघर में सीनियर रेजिडेंट के 107 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

AIIMS Deoghar Recruitment
X
AIIMS Deoghar Recruitment
AIIMS Jobs: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), देवघर ने सीनियर रेजिडेंट (गैर-शैक्षणिक) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। यह भर्ती एक साल के अनुबंध पर की जाएगी, जिसे तीन साल तक बढ़ाया जा सकता है।

AIIMS Jobs: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), देवघर ने सीनियर रेजिडेंट (गैर-शैक्षणिक) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। यह भर्ती एक साल के अनुबंध पर की जाएगी, जिसे तीन साल तक बढ़ाया जा सकता है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 107 पदों को भरना है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को AIIMS देवघर की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन करने का अवसर मिलेगा।

शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवारों के लिए शैक्षिक योग्यता के तहत किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MD/MS/DNB डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही, उम्मीदवार को MBBS के बाद सीनियर रेजिडेंसी का 3 साल का अनुभव नहीं होना चाहिए।

आयु सीमा:

  1. सामान्य श्रेणी (UR) के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष है।
  2. अनुसूचित जाति (SC)/ अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट मिलेगी।
  3. ओबीसी (OBC) उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट प्राप्त होगी।

आवेदन शुल्क:
सामान्य (UR) और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क क्रमशः 3000 रुपए और 1000 रुपए है। एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट दी गई है।

वेतनमान:
चयनित उम्मीदवारों को लेवल 11 के पे मैट्रिक्स के अनुसार प्रति माह 67,700 रुपये का वेतन मिलेगा। इसके अतिरिक्त, अन्य भत्ते भी प्रदान किए जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन:
इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आवेदन पत्र को पोस्ट और ईमेल के माध्यम से जमा करना होगा। आवेदन पत्र को सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ रजिस्ट्रार कार्यालय, चतुर्थ तल, एम्स देवघर, प्रशासनिक ब्लॉक, देवघर-814152, झारखंड पते पर भेजें।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड एसआई भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story