सलमान की सजा में दो केस बने नजीर, जानिए हिट एंड रन केस की पूरी टाइमलाइन

हिट एंड रन केस में सलमान को सजा सुनाते वक्त कोर्ट ने संजीव नंदा बीएमडब्ल्यू केस और एलिस्टर परेरा केस का उदाहरण पेश किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

3 अक्टूबर 2007: पहली प्राथमिकी दर्ज कराने वाले पुलिस अंगरक्षक रविंद्र पाटिल की टीबी से मौत।

अक्टूबर 2011: सलमान खान पर कठोर धाराएं लगाए जाने की अभियोजन पक्ष ने मांग की।

23 दिसंबर 2013: 17 गवाहों की गवाही के बाद अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट वीएस पाटिल ने अभिनेता पर गैर इरादतन हत्या का आरोप तय किया और सुनवाई के लिए सत्र न्यायाधीश के पास भेज दिया।

24 जून 2013: सत्र न्यायाधीश ने मजिस्ट्रेट के आदेश के खिलाफ सलमान की याचिका को खारिज कर दिया और गैर कहा कि इरादतन हत्या का आरोप लागू है।

27 अप्रैल 2014 : सत्र न्यायालय में नए सिरे से मुकदमा शुरू, पहले गवाह ने गवाही दी।

24 जुलाई 2014: सत्र न्यायालय ने सलमान के खिलाफ आरोप तय किए।

जुलाई 2014: बांद्रा थाने से केस की फाइल गायब। 63 गवाहों का वास्तविक बयान गुम। कोर्ट ने जांच का आदेश दिया।

12 सितंबर 2014 : फाइलें मिलीं और अदालत में पेश की गईं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • ...
  • 4
  • 5

  • विज्ञापन
    Next Story
    विज्ञापन
    विज्ञापन
    विज्ञापन