VIDEO: सोनाक्षी सिन्हा की प्रेग्नेंसी रूमर्स पर पति जहीर का मज़ेदार रिएक्शन वायरल, हैरान रह गईं एक्ट्रेस

नाक्षी सिन्हा की प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर ज़हीर इक़बाल का मज़ेदार रिएक्श वायरल
X

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 2024 में शादी की थी। 

बॉलीवुड कपल सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इक़बाल ने हाल ही में दिवाली पार्टी में शिरकत की, जहां ज़हीर ने मज़ाकिया अंदाज़ में सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर रिएक्ट किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

Sonakshi Sinha Pregnancy Rumour: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा को लेकर इन दिनों काफी अफवाहें उड़ रही हैं। उनके हालिया पब्लिक अपीरियेंस से सोनाक्षी के प्रेग्नेंट होने की अटकलें तेज हैं। ऐसे में हाल ही में बॉलीवुड की दिवाली पार्टी में सोनाक्षी अपने पति ज़हीर इकबाल के साथ शामिल हुईं जहां प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर जहीर ने मजेदार रिएक्शन दिया जिसे देख वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े।

सोनाक्षी-जहीर का मजेदार वीडियो

बीते दिन निर्माता रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी में कपल ने शिरकत की थी। पार्टी में सोनाक्षी और जहीर ने मीडिया के सामने जमकर पोज़ दिए। एक वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जब सोनाक्षी फोटोग्राफर्स के सामने पोज़ देने के लिए आगे बढ़ रही थीं, तो ज़हीर उनके पेट पर हांथ रखते हुए कहते हैं – "संभाल के।" पहले तो सोनाक्षी चौंक जाती हैं, लेकिन तुरंत हंसी में झूम उठती हैं और ज़हीर को मज़ाक में मारती भी हैं।

बाद में ज़हीर ने फोटोग्राफर्स से साफ कहा – "मज़ाक कर रहे हैं!" ताकि सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी रूमर्स पर ताला लग सके।

कहां से शुरू हुई प्रेग्नेंसी की चर्चा?

सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी की अफवाहें तब शुरू हुईं जब 14 अक्टूबर को मुंबई में एक इवेंट के दौरान उनका एक वीडियो सामने आया। लाल ट्रेडिशनल आउटफिट में सोनाक्षी बेहद खूबसूरत लग रही थीं, लेकिन कुछ नेटिज़न्स ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि वह प्रेग्नेंट हैं।

कुछ यूज़र्स ने यह भी दावा किया कि सोनाक्षी फोटो खिंचवाते वक्त बार-बार पेट छिपाने की कोशिश कर रही थीं।

सोनाक्षी और ज़हीर की शादी

गौरतलब है कि सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल ने 23 जून 2024 को मुंबई में कोर्ट मैरिज की थी। इस प्राइवेट सेरेमनी में दोनों के परिवार और करीबी दोस्तों ने हिस्सा लिया था। इसके बाद एक शानदार वेडिंग रिसेप्शन हुआ, जिसमें कई फिल्मी सितारे भी पहुंचे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story