शादियों में ब्राइड्समेड के लिए परफेक्ट हैं Sara Ali Khan के ये लंहगे

शादी में दुल्हन का गेटअप तो सबसे बेस्ट होता ही है, लेकिन इस मौके पर दुल्हन की बहनें और सहेलियां भी अच्छा दिखना चाहती हैं।
ऐसे में ब्राइड्समेड के लिए यहां एक्ट्रेस सारा अली खान के स्टाइलिश लहंगे आपकी खूबसूरत और लुक्स को चार चांद लगा देंगे।
सारा का ये येलो कलर का डिजाइनर लंहगा हल्दी फंक्शन के लिए बेस्ट है। गले में बड़े चोकर नेकलेस और खुले बालों के साथ इस लुक को कैरी कर सकती हैं।
सारा का पीच-क्रीम कलर का ये लंहगा संगीत या कॉकटेल नाइट में दुल्हन की बहनों और सहेलियों पर खूब जंचेगा। इसके साथ केप-ब्लाउज भी कैरी कर सकते हैं।
ब्राइड्समेड दुल्हन के प्री-वेडिंग फंक्शन में सारा का ये रेड कलर का लंहगा पहन सकती हैं। संगीत से लेकर रिसेप्शन पार्टी के लिए ये आउटफिट परफेक्ट है।
बेबी पिंक कलर का लंहगा शादी फंक्शन में आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसके साथ सिल्वर स्टोन वाली ज्वेलेरी बेहद कॉम्प्लिमेंटिंग लगेगी।
शादी में दुल्हन की बहनों पर इस तरह सारा अली खान का ये हैवी लंहगा काफी रॉयल लगेगा। हैवी ज्वेलेरी के साथ अपने आउटफिट को पूरा कर सकते हैं।
More Stories