हैवी लहंगा, शानदार ज्वेलेरी, शादियों में कॉपी करें Sara के ये लुक

इस वक्त अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की धूम है। कपल की शादी 12 जुलाई को होगी। इससे पहले संगीत और हल्दी सेरेमनी हुई।
8 जुलाई को अनंत-राधिका की हल्दी सेरेमनी हुई जिसमें बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स सज-धजकर फंक्शन में पहुंचे थे। इसमें सारा अली खान भी खूबसूरत अंदाज में पहुंचीं।
सारा अली खान ने हल्दी के लिए डिजाइनर हैवी लहंगा पहना था। उसके साथ उन्होंने हैवी ज्वेलेरी पेयर की थीं। एक्ट्रेस का लुक जबरदस्त था।
आप भी शादियों में सारा के ये लुक कॉपी कर सकती हैं। बैकलेस चोली और हैवी घेर का लहंगा शादियों लुक के लिए बिल्कुल परफेक्ट है।
सारा ने इस लुक के लिए मैसी ब्रेडेड चोटी बनाई है। आप मैसी बन या बालों को वेवी या कर्ल कर सकती हैं। कोई भी हेयरस्टाइल इसपर अच्छी लगेगी।
इस लुक को बैलेंस करने के लिए एक्ट्रेस ने कानों में कोई ईयररिंग्स नहीं पहने। हैवी नेकलेस और हैवी लहंगा पहन रही हों तो बहुत सारी ज्वेलेरी ना पहनें।
इससे पहले सारा ने अनंत-राधिका के संगीत नाइट में गोल्डन शिमर सीक्वेंस वर्क वाला लहंगा कैरी किया था। इस लुक को भी आप शादियों में कॉपी कर सकती हैं।
More Stories