नई दरें भले किसी भी तिथि से लागू हों लेकिन आपकी ईएमआई पर इसका असर रीसेट डेट के दिन ही होगा.

Author : Akash dubey
MCLR दरों में 0.10 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है. नई दरें शनिवार यानी 10 सितंबर से लागू हो गई हैं.
2 और 3 साल का एमसीएलआर 7.80 फीसदी हो गया है.
MCLR वह दर होती है जिससे नीचे की दर पर बैंक आपको लोन नहीं दे सकता है.
Author : Akash dubey
HDFC ने 5वीं बार की ब्याजदरों में बढ़ोत्तरी, देखें
बैंक के अनुसार लोन पर MCLR में बढ़ोतरी की है।
लोन की नई ब्‍याज दरें 7 सितंबर 2022 से प्रभावी हो गई हैं।
अगस्‍त में RBI ने पॉलिसी रेट में इजाफा किया था, इसी के बाद से तमाम बैंकों ने अपने MCLRको बढ़ाया है।
Author : Akash dubey
More Stories