बजाज पल्सर को 25 साल पूरे होने कंपनी ने ग्राहकों को दिया ये तोहफा, देखें

भारत की सबसे चर्चित स्पोर्ट्स बाइक ब्रांड पल्सर ने अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं
इस ऐतिहासिक सफर को यादगार बनाने के लिए बजाज ऑटो ने खास “25 ईयर ऑफ पल्सर” सेलिब्रेशन ऑफर की शुरुआत की है।
यह ऑफर सीमित समय के लिए है और देशभर के बजाज डीलरशिप्स पर लागू हो चुका है
अगर आप पल्सर खरीदने का प्लान बना रहे थे, तो यह सही समय माना जा सकता है
इस खास ऑफर के तहत ग्राहकों को अलग-अलग बेनिफिट्स मिलाकर कुल 7,000 रुपये तक का फायदा मिल सकता है
बाइक फाइनेंस कराने वालों के लिए खुशखबरी है, इस ऑफर में लोन प्रोसेसिंग फीस शून्य रखी गई है, जिससे शुरुआती खर्च और कम हो जाता है
बजाज अपने ग्राहकों को 5 फ्री सर्विसेस भी दे रहा है, जिससे लंबे समय तक मेंटेनेंस का खर्च कम रहेगा और बाइक बेफिक्र होकर चलाई जा सकेगी
आक्रामक लुक, मजबूत बॉडी और भरोसेमंद इंजन ने पल्सर को भीड़ से अलग रखा है
इसमें आक्रामक लुक, मजबूत बॉडी और भरोसेमंद इंजन ने पल्सर को भीड़ से अलग रखा
बजाज ऑटो का कहना है कि यह सेलिब्रेशन ऑफर सिर्फ जश्न नहीं, बल्कि उन लाखों ग्राहकों के प्रति धन्यवाद है
मॉडल और शहर के हिसाब से बेनिफिट्स में थोड़ा फर्क हो सकता है, इसलिए डीलरशिप पर जानकारी लेना जरूरी है
More Stories