2025 में मारुती की इन कारों का सेफ्टी टेस्ट, इन कारों को मिली 5-स्टार रेटिंग, देखें

भारतीय कार खरीदार अब माइलेज और लुक्स से ज्यादा सेफ्टी को तवज्जो दे रहे हैं
हैचबैक से लेकर SUV और MPV तक, मारुति सुजुकी के कई अहम मॉडल्स को Bharat NCAP ने 2025 में टेस्ट किया है, जिसमे उम्मीद से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया
नई जनरेशन डिजायर ने सबको चौंका दिया। Bharat NCAP में इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली
इसके फ्रंटल क्रैश में ड्राइवर और पैसेंजर के सिर, गर्दन और पैरों को मजबूत सुरक्षा दर्ज की गई
भारत में आने से पहले ही मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV e-Vitara ने Bharat NCAP में 5-स्टार रेटिंग हासिल कर ली
फ्रंट, साइड और साइड-पोल इम्पैक्ट—तीनों में सिर, पेल्विस और पैरों को शानदार सुरक्षा मिली, जो इसे EV सेगमेंट में मजबूत दावेदार बनाती है
Maruti Baleno को 2-एयरबैग और 6-एयरबैग—दोनों वैरिएंट्स में टेस्ट किया गया। दोनों को 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली
टोयोटा से रीबैज्ड इनविक्टो ने Bharat NCAP 2025 में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है
2025 में लॉन्च हुई विक्टोरिस ने AOP और COP दोनों में 5-स्टार स्कोर किया , इसमें 6-एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, ISOFIX और Level-2 ADAS जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं
Bharat NCAP 2025 के नतीजों ने साफ कर दिया है कि मारुति अब सिर्फ भरोसे की नहीं, बल्कि हाई सेफ्टी स्टैंडर्ड्स वाली ब्रांड बन चुकी है
More Stories