राधिका-अनंत के प्री-वेडिंग में छाए ये B-Town कपल्स
बीते दिनों अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन की धूम रही। जिसमें देश-विदेश के कई दिग्गज सितारों ने शिरकत की थी।
वहीं शाहरुख-गौरी, दीपिका-रणवीर से लेकर बॉलीवुड के तमाम कपल्स ने भी इस ग्रैंड सेरेमनी में शामिल होकर चार चांद लगाए। फंक्शन से इन कपल्स की लेटेस्ट तस्वीरें भी सामने आई हैं।
आलिया भट्ट-रणबीर कपूर: इस जोड़ी ने फंक्शन में खूब धमाल मचाया। दोनों सितारे किसी रॉयल जोड़े से कम नहीं लग रहे थे।
कैटरीना कैफ-विक्की कौशल: अनंत-राधिका के फंक्शन में कैटरीना बला की खूबसूरत लगीं, तो वहीं उनके हसबैंड विक्की भी ट्रेडिशनल आउटफिट में हैंडसम लगे।
दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह ने समारोह में अपनी परफॉर्मेंस से चार चांद लगा दिए। जल्द ही ये कपल पैरेंट्स भी बनने जा रहे हैं।
करीना कपूर-सैफ अली खान फंक्शन में बेहद रॉयल अंदाज में लगे। दोनों ने स्टेज पर भी डांस किया था।
रितेश देशमुख-जेनेलिया डीसूज़ा: ये कपल सोशल मीडया पर खूब छाया रहता है, बहरहाल अनंत-राधिका के फंक्शन में भी दोनों काफी कॉम्प्लिमेंटिंग लगे।
कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी अंबानी परिवार के जश्न में खूब सुर्खियां बटोरीं।
वरुण धवन-नताशा दलाल: हाल ही में कपल ने पैरेंट्स बनने की खुशखबरी शेयर की थी। इसी बीच वरुण-नताशा भी अंबानी की पार्टी में धमाल मचाते नजर आए।
शाहिद कपूर-मीरा राजपूत भी अंबानी फैमिली के इस बैश में एंजॉय करते नजर आए थे।
माधुरी दीक्षित-श्रीराम नेने भी ट्रेडिशनल आउटफिट में अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग समारोह में नजर आए थे।