Interview / जब शाहरूख उर्फ बबुआ सिंह ने अपने पिता से उसके छोटे कद को लेकर उठाए सवाल, मिला झन्नाटेदार जवाब

शाहरुख खान जल्द ही फिल्म जीरो में एक बौने के किरदार के रूप में नजर आएंगे। शाहरुख के किरदार का नाम है बबुआ, जो दुनिया की नजरों में कुछ नहीं लेकिन खुद की नजरों में हीरो है। इस किरदार को निभाना शाहरुख के लिए भी अलग एक्सपीरियंस रहा है, वह बबुआ के जिंदगी जीने के अंदाज से बहुत इंप्रेस हैं। हाल ही में शाहरुख खान से फिल्म ‘जीरो’ को लेकर लंबी बातचीत हुई। पेश है, बातचीत के चुनिंदा अंश-

बतौर एक्टर मुझे चैलेंजिंग रोल करने का मौका मिला, यह बड़ी बात है। आनंद एल. राय जी ने मुझे फिल्म के एक ओपनिंग सीन के बारे में बताया, जब बबुआ अपने पिता से यह कहता है कि उसका कद क्यों नाटा रह गया?

मैंने जब यह सीन सुना तो मुझे अहसास हुआ कि शाहरुख और बबुआ की जिंदगियों में जमीन-आसमान का फर्क है। अगर मैं बबुआ का किरदार निभाता हूं तो मेरे लिए यह किसी चैलेंज से कम नहीं होगा।

बबुआ बौना जरूर है, ही इज नॉट कंप्लीट। लेकिन उसमें जो जज्बा है जिंदगी को जीने का, खुश रहने का, वह कमाल है। बबुआ को दुनिया जीरो मानती है लेकिन वह खुद को जीरो नहीं हीरो मानता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

  • 1
  • 2
  • 3
  • ...
  • 6
  • 7

  • Next Story