Viral Video: रानी चटर्जी और सपना चौधरी ने 'तड़पाओगे' गाने पर मचाया सोशल मीडिया पर तहलका

Viral dance reel of Rani Chatterjee and Sapna Choudhary on Tadpoge song
X

Viral Video: रानी चटर्जी और सपना चौधरी ने 'तड़पाओगे' गाने पर मचाया सोशल मीडिया पर तहलका

Viral Video: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी और हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का ‘तड़पाओगे तड़पा लो’ गाने पर डांस वीडियो वायरल हो गया है। देखें कैसे दोनों ने पुराने गाने को नए अंदाज में पेश किया।

Viral Video: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर अपने स्टाइलिश और एक्सप्रेसिव वीडियो के लिए जानी जाती हैं। मंगलवार को उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पुराने क्लासिक गाने ‘तड़पाओगे तड़पा लो’ पर खूबसूरत डांस करती नजर आईं।

रानी ने इस वीडियो में गुलाबी साड़ी और लाल चूड़ियों के साथ ट्रेडिशनल लुक अपनाया है। उनके एक्सप्रेशन और भावपूर्ण डांस मूव्स फैंस को बेहद पसंद आ रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए रानी ने लिखा, “मैं अपने पसंदीदा इंसान से प्यार का इजहार बेझिझक करती हूं।”


रानी चटर्जी के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर जमकर प्यार मिल रहा है। कमेंट सेक्शन में फैन्स हार्ट, फायर और स्माइली इमोजी की भरमार कर रहे हैं।

इसी गाने पर हरियाणवी डांसर और अभिनेत्री सपना चौधरी ने भी एक डांस वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सपना काले और हरे रंग के सूट में दमदार एक्सप्रेशन और ग्रेसफुल मूव्स के साथ नजर आईं। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में लिखा- “तड़पाओगे”।

गौरतलब है कि ‘तड़पाओगे तड़पा लो’ गाना साल 1957 में रिलीज हुई फिल्म ‘बरखा’ का है। इस गाने को लता मंगेशकर ने आवाज दी थी और बोल लिखे थे राजिंदर कृष्ण ने। संगीत चित्रगुप्त का था। फिल्म में नंदा, जगदीप, शुभा खोटे जैसे सितारे नजर आए थे, जबकि निर्देशन आर. कृष्णन और एस. पंजू ने किया था।

रानी और सपना दोनों के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं और यह गाना एक बार फिर लोगों की जुबां पर चढ़ गया है।

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 19: सलमान खान के साथ जुड़ेंगे 3 नए होस्ट, जानें कौन होंगे शामिल

यह भी पढ़ें: नेहा भसीन का बड़ा खुलासा: 20 साल की उम्र में आत्महत्या की कोशिश, वजह जान रह जाएंगे हैरान

यह भी पढ़ें: Video: कौन हैं 'बेबीडॉल आर्ची'? एडल्ट स्टार संग Reel, Photo बनाकर इंटरनेट पर मचाया तहलका

यह भी पढ़ें: आमिर खान का गर्लफ्रेंड को लेकर सबसे बड़ा खुलासा! तीसरी शादी पर कही चौंकाने वाली बात

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story