Bigg Boss 19 का धमाकेदार आगाज: सलमान खान के साथ जुड़ेंगे 3 नए होस्ट, जानें कौन-कौन होंगे शामिल

Bigg Boss 19 Salman Khan Joined by 3 New Hosts, Premiere date, Contestants list
X

बिग बॉस 19 अगस्त 2025 से प्रीमियर होगा।

बिग बॉस 19 का इंतजार करने वालों के लिए बड़ी खबर है। ये शो इस बार कई बड़े बदलावों के साथ लौट रहा है। शो का प्रीमियर अगस्त 2025 में होगा। जानिए शो से जुड़ी बड़ी डीटेल्स।

Bigg Boss 19 Premiere: टीवी का सबसे चर्चित और कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए लौट रहा है। इस बार शो में भारी बदलावों की भरमार देखने को मिलेगी। बिग बॉस 19 का प्रीमियर अगस्त 2025 के आखिरी हफ्ते में होने जा रहा है, लेकिन इस बार शो के फॉर्मेट और होस्टिंग में कई नए ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।

पहली बार OTT पर होगी शुरुआत
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार बिग बॉस 19 का प्रीमियर 29-30 अगस्त के वीकेंड पर जियो सिनेमा पर किया जाएगा। यह पहली बार होगा जब शो पहले ओटीटी पर स्ट्रीम होगा और उसके बाद टीवी पर दिखाया जाएगा। हर एपिसोड JioCinema पर पहले डाले जाएंगे, और लगभग डेढ़ घंटे बाद उसे कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जाएगा।

सूत्रों के अनुसार, "शो को डिजिटल-फर्स्ट मॉडल पर तैयार किया गया है। इसका उद्देश्य OTT दर्शकों को जोड़ना और नई ऑडियंस तक पहुंच बनाना है।"

ये भी पढ़ें- आमिर खान ने 'महाभारत' बनाने का किया ऐलान, ड्रीम प्रोजेक्ट की कास्ट भी तय, दी बड़ी अपडेट

सलमान खान सिर्फ 3 महीने तक करेंगे होस्ट
बोस्ट के तौर पर सलमान खान बिग बॉस 19 की शुरुआत करेंगे, लेकिन वे पूरे सीजन में होस्ट नहीं रहेंगे। जानकारी के अनुसार, सलमान सिर्फ पहले तीन महीनों तक शो को होस्ट करेंगे। उसके बाद होस्टिंग की कमान बॉलीवुड के अन्य सितारों को सौंपी जाएगी। सलमान की जगह, फराह खान, करण जौहर और अनिल कपूर ले सकते हैं।

मेकर्स अभी तय कर रहे हैं कि ये सितारे एक-एक करके आएंगे या फिर रोटेशन में हर कुछ हफ्तों में होस्ट बदलेंगे। हालांकि, फिनाले की मेज़बानी फिर से सलमान खान ही करेंगे।

कंटेस्टेंट्स की लिस्ट हुई लीक
बिग बॉस 19 में इस बार लगभग 15 कंटेस्टेंट्स की शुरुआत होगी, और बाद में 3–5 वाइल्ड कार्ड एंट्रीज जोड़ी जाएंगी। अब तक 20 से अधिक सेलेब्रिटीज़ और डिजिटल इन्फ्लुएंसर्स को अप्रोच किया जा चुका है। इनमें संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में ये नाम शामिल हैं:

राम कपूर

गौतमी कपूर

धीरज धूपर

अलीशा पंवार

अनीता हसनंदानी

लता सबरवाल

आशिष विद्यार्थी

मुनमुन दत्ता

तनुश्री दत्ता

शरद मल्होत्रा

ममता कुलकर्णी

पारस कलनावत

मिस्टर फैसू

कृष्णा श्रॉफ

गौरव तनेजा

अपूर्वा मखीजा

चिंकी-मिंकी

पुरव झा

खुशी दुबे

अर्शिफा खान

मिक्की मेकओवर

कनिका मान

डेज़ी शाह

राज कुंद्रा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story