Mahabharat Movie: आमिर खान ने 'महाभारत' बनाने का किया ऐलान, ड्रीम प्रोजेक्ट की कास्ट भी तय, दी बड़ी अपडेट

Aamir Khan confirms Mahabharat movie, star cast, making date
X

आमिर खान ने ‘महाभारत’ फिल्म बनाने की पुष्टि की।

आमिर खान का ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' आखिरकार शुरू होने जा रहा है। अभिनेता ने हाल ही में पुष्टि की कि वे इस ऐतिहासिक गाथा पर जल्द काम शुरू करेंगे।

Mahabharat movie: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'महाभारत' का ऐलान कर दिया है। आमिर ने कन्फर्म कर दिया है कि वह इस पर फिल्म बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। सालों से इस ऐतिहासिक महागाथा पर फिल्म बनाने का सपना देख रहे आमिर अब आखिरकार इस पर काम शुरू करने जा रहे हैं। हाल ही में एक मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि वे इस साल अगस्त महीने से इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगे।

आमिर खान ने महाभारत पर दी अपडेट
आमिर ने कहा, "मैं अगस्त से 'महाभारत' पर काम शुरू कर रहा हूं। यह एक सीरीज होगी, बैक-टू-बैक फिल्मों के रूप में। क्योंकि महाभारत को एक ही फिल्म में नहीं समेटा जा सकता। ये बहुत खतरनाक कहानी है और मेरे खून में बसी हुई है। अब इसे मुझे कहना ही है।"

ये भी पढ़ें- 'मैं गौरी से शादी कर चुका हूं', आमिर खान का गर्लफ्रेंड को लेकर सबसे बड़ा खुलासा! तीसरी शादी पर कही बात

कैसी होगी स्टार कास्ट
जब उनसे पूछा गया कि फिल्म में कौन-कौन से सितारे होंगे, तो आमिर ने साफ किया कि वह इस प्रोजेक्ट में किसी भी मशहूर चेहरे को नहीं लेना चाहते। उन्होंने कहा, "मेरे लिए किरदार ही सितारे हैं। मैं नए और अनजान टेलेंट्स को लेना चाहता हूं। पूरी तरह नया कास्ट सोच रहा हूं।"

पहले भी आमिर कई बार महाभारत पर फिल्म बनाने की इच्छा जता चुके हैं। उन्होंने खुलासा किया है कि वह भगवान कृष्ण के किरदार से बहुत प्रेरित हैं और वह उनका पसंदीदा पात्र है।

सितारे जमीन पर से आमिर का कमबैक
हाल ही में आमिर खान ने 'सितारे जमीन पर' फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी की है। उनकी फिल्म को अच्छी सफलता मिली। आरएस. प्रसन्ना द्वारा निर्देशित और आमिर खान प्रोडक्शंस के तहत बनी 'सितारे जमीन पर' ने अब तक 150 करोड़ से अधिक की कमाई की है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story