Aamir Khan: 'मैं गौरी से शादी कर चुका हूं', आमिर खान का गर्लफ्रेंड को लेकर सबसे बड़ा खुलासा! तीसरी शादी पर कही बात

Aamir Khan opens up on wedding plan With girlfriend Gauri Spratt
X

आमिर खान गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं।

आमिर खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर अपनी नई गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट से रिश्ते की पुष्टि की थी। उन्होंने बताया कि वे पिछले 18 महीनों से एक-साथ हैं और अपने रिश्ते को लेकर बेहद सीरीयस हैं।

Aamir Khan Gauri Spratt Wedding: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इन दिनों प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों ही मोर्चों पर बेहद खुश नजर आ रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और बॉक्स ऑफिस पर भी यह सफल रही है। वहीं फिल्म की सफलता के साथ-साथ आमिर की पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में है, क्योंकि इन दिनों वह अपने नए प्यार के साथ खुशनुमा पल जी रहे हैं। हाल ही में उन्होंने गौरी के साथ अपने रिश्ते पर बड़ी बात कही है।

तीसरी शादी पर क्या बोले आमिर?
हाल ही में एक मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में आमिर ने तीसरी शादी की प्लानिंग पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, "गौरी और मैं एक-दूसरे के लिए काफी सीरियस हैं और हमारा रिश्ता बहुत कमिटेड है। हम एक-दूसरे के पार्टनर हैं और साथ हैं। जहां तक शादी की बात है, मेरे दिल में तो मैं पहले ही उनसे शादी कर चुका हूं। इसे ऑफिशियल रूप देना है या नहीं, ये हम वक्त के साथ तय करेंगे।"


करीब 2 साल से गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे आमिर
अपने 60वें जन्मदिन के मौके पर आमिर ने पहली बार मीडिया के सामने अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को इंट्रोड्यूस किया था। उन्होंने खुलासा किया कि वे पिछले 18 महीनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अब उन्हें लगा कि यह रिश्ता दुनिया के सामने लाने का सही वक्त है। आमिर ने बताया कि गौरी बेंगलुरु से हैं और फिल्मी दुनिया से बिल्कुल अलग हैं। उन्होंने आमिर की अब तक सिर्फ दो फिल्में देखी हैं 'लगान' और 'दिल चाहता है।

बता दें, आमिर खान पहले दो बार शादी कर चुके हैं। उन्होंने पहले रीना दत्ता से और फिर किरण राव से। किरण से उन्होंने 2021 में तलाक लिया था। हालांकि दोनों पूर्व पत्नियों के साथ उनका रिश्ता मिला-जुला है और वे उनके साथ अब भी अच्छे दोस्त हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story