Coolie Advance Booking: अमेरिका में रजनीकांत की 'कुली' का जलवा, 'वॉर 2' को पछाड़ छापे नोट

रजनीकांत की कुली ने अमेरिका में तोड़े रिकॉर्ड, एडवांस बुकिंग में वॉर 2 को पछाड़ा
X

रजनीकांत स्टारर 'कुली' 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। ओवरसीसज में इसकी एडवांस बुकिंग चल रही है और नॉर्थ अमेरिका में इसने जबरदस्त कमाई कर ली है।

Coolie Advance Booking: सुपरस्टार रजनीकांत एक बार फिर फिल्म 'कुली' से बिग स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं। दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज है जिसका सीधा असर बॉक्स ऑफिस के शुरुआती आंकड़ों पर दिखाई दे रहा है। 'कुली' ने अपनी रिलीज़ से पहले ही नॉर्थ अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है।

फिल्म ने प्रीमियर शो की एडवांस बुकिंग से ₹12.42 करोड़ (1.42 मिलियन डॉलर) की जबरदस्त कमाई कर ली है। इस आंकड़े में अमेरिका और कनाडा दोनों की बुकिंग शामिल है। वहीं, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' अभी तक ₹2.69 करोड़ (308,000 डॉलर) तक ही पहुंच पाई है। यानी ‘कुली’ ने लगभग 4.6 गुना अधिक कमाई की है।

ये भी पढ़ें- Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की फिल्म में इस हसीना की एंट्री, पहली झलक आई सामने

तेजी से बिक रही 'कुली' की टिकट

सिर्फ अमेरिका में ही ‘कुली’ के लिए अब तक 48,000 से ज़्यादा टिकट बिक चुके हैं, जबकि कनाडा में यह 7000 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। इसके मुकाबले ‘वॉर 2’ ने अमेरिका में अब तक 10,651 टिकट ही बेचे हैं।

राजनीकांत का स्टारडम
सुपरस्टार रजनीकांत के स्टारडम की वजह से ‘कुली’ की धमाकेदार शुरुआत हुई है। फिल्म को लोकेश कनागराज ने डायरेक्ट किया है जो खुद में ही एक बड़ा और चर्चित नाम है। वहीं कुली में बड़े सुपरस्टार जैसे- नागार्जुन, उपेंद्र, सत्यराज, शोबिन शाहीर, आमिर खान और श्रुति हासन जैसे बड़े सितारे नजर आएंगे। यह फिल्म 2025 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग एडवांस बुकिंग वाली भारतीय फिल्मों में से एक बन चुकी है।

ये भी पढ़ें- Janaab-e-Aali Song: ऋतिक और Jr NTR के डांस मूव्स ने फैंस को किया हैरान, देखें 'वॉर 2' का नया गाना

'वॉर 2' से टक्कर
कुली का क्लैश वॉर 2 से होने जा रहा है। ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी जैसे स्टार्स वॉर 2 को सफलता दिलाने की होड़ में हैं। दोनों ही फिल्में 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story