Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी की फिल्म में इस हसीना की एंट्री, पहली झलक आई सामने

Rukmini Vasanth joins Kantara Chapter 1, Rishab Shetty film new poster out
X

'कांतारा चैप्टर 1' में ऋषभ शेट्टी के साथ नजर आएंगी ये एक्ट्रेस

Kantara Chapter 1: ऋषभ शेट्टी स्टारर फिल्म कांतारा चैप्टर 1 में नई एक्ट्रेस की एंट्री हुई है। वह फिल्म में कनकवती का किरदार निभा रही हैं, जिसका नया पोस्टर भी सामने आया है।

Kantara Chapter 1 Poster: 2022 की ब्लॉकबस्टर साउथ फिल्म कांतारा ने अपार सफलता हासिल की थी। अब फिल्म का सीक्वल 'कांतारा चैप्टर 1' जल्द ही दर्शकों के सामने आएगा। इस सीक्वल में हिरोइन की कास्टिंग को लेकर सवाल थे जो अब कन्फर्म हो गई हैं। 'कांतारा चैप्टर 1' में अब अभिनेत्री रुक्मिणी वसंत की एंट्री हो गई है। अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक नया पोस्टर शेयर करते हुए इसकी घोषणा की।

पोस्टर में रुक्मिणी पारंपरिक हरे और लाल रंग की साड़ी में, भारी आभूषणों के साथ, शाही अंदाज़ में मुस्कराती नज़र आ रही हैं। वह फिल्म में ‘कनकवती’ का किरदार निभा रही हैं।

ऋषभ ने पोस्टर शेयर कर एक्स पर लिखा, "कांतारा चैप्टर 1 की दुनिया से ‘कनकवती’ के रूप में रुक्मिणी को पेश करते हुए। इसी के साथ उन्होंने रिलीज डेट भी बताई।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बता दें, कांतारा चैप्टर 1 साल की मोस्ट फिल्मों में से एक है। ये फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों रिलीज होने जा रही है। फिल्म में ऋषभ शेट्टी मुख्य भूमिका में होंगे। हाल ही में हॉम्बले फिल्म्स ने फिल्म की शूटिंग पूरी की है।

क्या होगा फिल्म में खास

कांतारा 2022 में रिलीज़ हुई थी और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। इस फिल्म के लिए ऋषभ शेट्टी को राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था। करीब ₹16 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने ग्लोबल लेवल पर ₹400 करोड़ से अधिक की कमाई की थी। कहानी साउथ कन्नड़ के काल्पनिक गांव काडुबेट्टू की थी, जिसमें एक कंबाला चैंपियन और एक ईमानदार फॉरेस्ट ऑफिसर के बीच टकराव को दिखाया गया था। ये फिल्म पौराणिक जड़ों को जोड़ती है।

कौन हैं रुक्मिणी वसंत?
रुक्मिणी ने अपने करियर की शुरुआत 2019 में 'बीरबल ट्रायोलॉजी' और 'अपस्टार्ट्स' जैसी फिल्मों से की थी। इसके बाद उन्होंने सप्त सागरदाचे एलो- साइड ए और साइड बी, भैरथी रणगल और भगीरा जैसी फिल्मों में काम किया। हाल ही में वह विजय सेतुपति के साथ 'ऐस' में नजर आईं थीं। अब वह जल्द ही एआर मुरुगदॉस की फिल्म मधारासी में शिवकार्तिकेयन के साथ दिखाई देंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story