Janaab-e-Aali Song: ऋतिक और Jr NTR के डांस मूव्स ने फैंस को किया हैरान, देखें 'वॉर 2' का नया गाना

'वॉर 2' का गाना: 'जनाब-ए-आली' का टीजर जारी
War 2 Song Janaab-e-Aali: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'वॉर 2' को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज है। फिल्म के ट्रेलर और पहले गाने ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली है। अब इसका दूसरा गाना ‘जनाब-ए-आली’ का टीजर जारी हो गया है, जिसने आते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। गाने में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के जबरदस्त डांस मूव्स आपको हैरान कर देंगे।
ऋतिक और जूनियर एनटीआर की जबरदस्त एनर्जी
‘जनाब-ए-आली’ की कोरियोग्राफी एनर्जी से भरपूर है। दोनों एक दूसरे को कॉम्पिटीशन दे रहे हैं। ऋतिक रोशन जहां ‘जय जय शिवशंकर’ के बाद एक बार फिर अपने डांसिंग अवतार में लौटे हैं, वहीं जूनियर एनटीआर ने भी अपने शानदार मूव्स से सबको चौंका दिया है। गाने में दोनों के बीच डांस फेस-ऑफ की झलक देखने को मिल रही है।
गाने को बॉस्को मार्टिस ने कोरियोग्राफ किया है। गाने का संगीत प्रीतम का है, और बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। सचेत टंडन और साज भट्ट ने इस गाने में अपनी आवाज़ दी है। फिलहाल मेकर्स ने इसका टीजर शेयर किया है, और जल्द ही इसका पूरा वीडियो सॉन्ग रिलीज होगा।
ये भी पढ़ें- War 2 First Song Out: बिकिनी लुक से लेकर लिपलॉक तक, ऋतिक-कियारा की रोमांटिक केमिस्ट्री ने मचाया धमाल
फैंस ने की तारीफ
टीज़र रिलीज़ होते ही फैन्स ने सोशल मीडिया पर तारीफों की बौछार कर दी। एक फैन ने लिखा, “ये वॉर अब वाकई में जंग बन चुकी है!” वहीं किसी और ने कहा, “एनटीआर के मूव्स ने तो आग लगा दी।” वही कई लोग दोनों के डांस फेस-ऑफ की खूब तारीफ कर रहे हैं।
वॉर 2 के बारे में
वॉर 2 यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की अगली बड़ी फिल्म है। फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में ऋतिक रोशन एक बार फिर एजेंट कबीर के रूप में लौट रहे हैं, जिनका सामना जूनियर एनटीआर से होगा। फिल्म में कियारा आडवाणी भी हैं, जो एक आर्मी ऑफिसर और ऋतिक की लव इंटरेस्ट के किरदार में नजर आएंगी। ये फिल्म इस स्वतंत्रता दिवस पर, 14 अगस्त 2025, को हिंदी, तेलुगु और तमिल में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
