Pretty Little baby Song: 'प्रिटी लिटिल बेबी' गाने वालीं सिंगर कॉनी फ्रांसिस का 87 की उम्र में निधन

सिंगर कॉनी फ्रांसिस का गाना प्रिटी लिटिल बेबी इंटरनेट पर वायरल है।
X

'प्रिटी लिटिल बेबी' सिंगर कॉनी फ्रांसिस का निधन

इंटकनेट पर वायरल सॉन्ग 'प्रिटी लिटिल बेबी' गाने वालीं मशहूर अमेरिकी सिंगर कॉनी फ्रांसिस का निधन हो गया है। 87 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली।

Pretty Little baby Song: इन दिनों इंटरनेट पर वायरल सॉन्ग ‘प्रिटी लिटिल बेबी’ छाया हुआ है। इस गाने को अपनी आवाज देने वाली 1960 के दशक की मशहूर पॉप सिंगर कॉनी फ्रांसिस का निधन हो गया है। कॉनी 87 की साल की थीं जिन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनका निधन कैसे हुआ फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि कॉनी बीते कुछ दिनों से गंभीर बीमारी के चलते अस्पताल में भर्ती थीं।

दोस्त ने दी जानकारी
यह दुखद खबर उनके करीबी दोस्त और कॉनसेटा रिकॉर्ड्स के अध्यक्ष रॉन रॉबर्ट्स ने एक भावुक फेसबुक पोस्ट के जरिए साझा की। रॉन ने लिखा, "भारी मन और गहरे दुख के साथ मैं आप सभी को यह सूचित कर रहा हूं कि मेरी प्रिय मित्र कॉनी फ्रांसिस अब इस दुनिया में नहीं रहीं। मुझे विश्वास है कि कॉनी चाहेंगी कि उनके फैंस सबसे पहले यह खबर जानें। आगे और जानकारी जल्द दी जाएगी।”


ये भी पढ़ें- 'बजरंगी भाईजान': जिस सीन को हटाना चाहता था सेंसर बोर्ड, उसी पर बजी खूब तालियां

अस्पताल में भर्ती थीं कॉनी
कॉनी ने इसी महीने की शुरुआत में सोशल मीडिया पर बताया था कि उन्हें जुलाई में गंभीर दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया था और वह हिप ट्रीटमेंट से उबर रही थीं।

कौन थीं कॉनी फ्रांसिस?
कॉनी फ्रांसिस ने 1950 के दशक में 'Who’s Sorry Now?' जैसे गाने से धमाकेदार एंट्री की थी। वह पहली महिला सोलो सिंगर थीं जो बिलबोर्ड चार्ट पर नंबर वन स्थान पर पहुंचीं। यह उस दौर की ऐतिहासिक उपलब्धियों में से एक रही, जिसने बाद की कई महिला गायिकाओं को प्रेरित किया। हाल ही में उनका 1961 का गाना ‘Pretty Little Baby’ इंस्टाग्राम और टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे उन्हें जेन-जी के बीच भी नई पहचान मिली। करीब 6 दशक तक उन्होंने संगीत क्षेत्र में अपना योगदान दिया।

ये भी पढ़ें- रुपाली गांगुली ने की बांग्लादेश की आलोचना: सत्यजीत रे का पैतृक आवास गिराए जाने पर निकाली भड़ास

कॉनी फ्रांसिस के हिट गाने:

My Heart Has A Mind Of Its Own

Don’t Break the Heart That Loves You

Everybody’s Somebody’s Fool

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story