'बजरंगी भाईजान': जिस सीन को हटाना चाहता था सेंसर बोर्ड, उसी पर खूब बजी तालियां

बजरंगी भाईजान के सीन को हटाना चाहता था सेंसर बोर्ड, कबीर खान ने लड़ी थी लड़ाई
X

कबीर खान ने खुलासा किया कि 'बजरंगी भाईजान' से मौलवी वाला सीन कट करना चाहता था सेंसर बोर्ड

'बजरंगी भाईजान' के 10 साल पूरे होने पर निर्देशक कबीर खान ने फिल्म को लेकर एक खुलासा किया। फिल्म में ओम पुरी के सीन के लिए उन्होंने सेंसर बोर्ड से लड़ाई लड़ी थी।

Bajrangi Bhaijaan: सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को रिलीज हुए अब 10 साल पूरे हो गए हैं। ये फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी जो आज भी लोगों को खूब पसंद आती है। इस मौके पर निर्देशक कबीर खान ने फिल्म से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है, जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि कैसे एक बेहद अहम डायलॉग को फिल्म में बनाए रखने के लिए उन्होंने सेंसर बोर्ड (CBFC) से लड़ाई लड़ी थी।

सेंसर बोर्ड हटाना चाहता था सीन
एक इंटरव्यू में कबीर खान ने बताया कि सेंसर बोर्ड ने उन्हें मशहूर अभिनेता ओम पुरी के डायलॉग, 'जय श्री राम' को फिल्म से हटाने को कहा था। यह सीन उस समय आता है जब सलमान खान का किरदार पवन और छोटी बच्ची मुन्नी को पाकिस्तान में विदा किया जा रहा होता है।

कबीर ने कहा, "सेंसर बोर्ड को लगा कि यह डायलॉग मुस्लिम दर्शकों को आहत कर सकता है। लेकिन मैंने इसके लिए पूरी ताकत से लड़ाई लड़ी, क्योंकि मुझे पता था यह डायलॉग कितना शक्तिशाली और इमोशनल रूप से गूंजने वाला है।"

इसी सीन पर बजी तालियां
कबीर खान ने बताया कि जब उन्होंने फिल्म को मुंबई के एक थिएटर में देखा, तो वहां ज्यादातर दर्शक मुस्लिम मजदूर वर्ग से थे, और जैसे ही ओम पुरी का ‘जय श्री राम’ वाला डायलॉग आया, थियेटर तालियों से गूंज उठा। उन्होंने कहा "वो पल मेरे लिए सब कुछ कह गया। जिन लोगों को डर था कि ये डायलॉग विवाद पैदा करेगा, वो गलत साबित हुए। दरअसल, यही वो पल था जिसने दर्शकों के दिल को छू लिया।"

सुपरहिट हुई ‘बजरंगी भाईजान’
2015 में रिलीज हुई ‘बजरंगी भाईजान’ एक इमोशनल कहानी को दर्शाती है, जहां एक हिंदू भक्त पवन (सलमान खान), पाकिस्तान की एक गूंगी बच्ची (हर्षाली मल्होत्रा) को उसके घर वापस पहुंचाने के मिशन पर निकलता है, और झूझता है सीमाओं पर उमड़ती बाधाओं से।

फिल्म में सलमान खान के साथ करीना कपूर खान, नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और ओम पुरी जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे। इस फिल्म ने ₹921.93 करोड़ की कमाई के साथ न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफलता पाई, बल्कि इसे क्रिटिक्स और दर्शकों से भी भरपूर प्यार मिला।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story