Trending: 'धुरंधर' के गाने पर डांस करती दो पाकिस्तानी लड़कियों का Video Viral; भारतीय यूजर्स बोले- 'बैन के बावजूद इतना क्रेज?'

'धुरंधर' के गाने 'शरारत' पर डांस करती दो पाकिस्तानी लड़कियों का वीडियो वायरल
Viral Video: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' का क्रेज अब सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने यह साफ कर दिया है कि फिल्म का असर सरहद पार भी देखने को मिल रहा है। इस वीडियो में पाकिस्तान की एक शादी में दो महिलाएं धुरंधर के आइटम सॉन्ग ‘शरारत’ पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं।
पाकिस्तानी लड़कियों का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो महिलाएं शरारा पहनकर स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं। उनका लुक और डांस स्टेप्स फिल्म के गाने में नजर आईं आयशा खान और क्रिस्टल डिसूजा से मिलते-जुलते हैं। दोनों महिलाएं हूबहू वही हुक स्टेप्स दोहराती नजर आती हैं, जिन्हें गाने में दिखाया गया था। यह परफॉर्मेंस शादी में मौजूद मेहमानों के सामने दी गई, जिसे किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।
Dance on Dhurandhar Movie Song Shararat at Pakistani Wedding 😍 pic.twitter.com/Utn7kxOGo4
— Rosy (@rose_k01) January 4, 2026
नेटिज़न्स ने लिए मज़े
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई। कुछ यूजर्स ने इसे संगीत की ताकत बताते हुए तारीफ की, तो वहीं कई लोगों ने भारत-पाक के बीच तनाव का हवाला देते हुए आलोचना भी की।
एक यूजर ने लिखा, “बॉलीवुड के बिना काम ही नहीं चलता।” वहीं दूसरे ने मजाकिया अंदाज में कहा, “अगर बैन न होता तो धुरंधर 1800 करोड़ कमा लेती।”
Wedding dance bhi Indian movies pirate karke uske gaano per karte hai.
— Shining Star (@ShineHamesha) January 5, 2026
Aur inhe Kashmir chahiye.😹😹
Pakistanis see movies as a source of entertainment; Indians view them as a propaganda tool to advance the interests of ruling elites. Cheers!
— Saqib Ali Shah (@Syednajamulsaq2) January 5, 2026
Khud ka kuch hai v nai inke pass....even they dance on the song from the movie ban in their country but it's okay...let them enjoy
— VARUOS (@LipunSrv) January 5, 2026
फिल्म धुरंधर के बारे में
धुरंधर एक सच्ची घटनाओं से प्रेरित फिल्म है, जो कराची के लियारी इलाके में सक्रिय अपराध सिंडिकेट और भारत की आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को दर्शाती है। फिल्म का निर्देशन उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक फेम आदित्य धर ने किया है।
फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर. माधवन, सारा अर्जुन, राकेश बेदी, मानव गोहिल, सौम्या टंडन और गौरव गेरा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं।
धुरंधर 2 की रिलीज डेट भी तय
फिल्म की सफलता के बाद मेकर्स ने इसके सीक्वल धुरंधर 2: रिवेंज का भी ऐलान कर दिया है। यह फिल्म 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और यश की Toxic: A Fairy Tale for Grown-Ups से बॉक्स ऑफिस पर टकराएगी।
