YRKKH Spoiler 20 Sept: सज-धजकर दुल्हन बनेगी अभिरा, मंडप में नहीं पहुंचेगा अरमान, शो में आएगा ट्विस्ट

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के अपकमिंग एपिसोड में दुल्हन की तरह अभिरा सज-धजकर तैयार होगी और अरमान का इंतजार करेगी। लेकिन रूही अरमान को लेकर कहीं चली जाएगी और वह मंडप में नहीं पहुंच पाएगा।

Updated On 2024-09-20 12:46:00 IST
सज-धजकर दुल्हन बनेगी अभिरा, मंडप में नहीं पहुंचेगा अरमान, शो में आएगा ट्विस्ट

YRKKH Spoiler 20 Sept: टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों एक नया हंगामा देखने को मिल रहा है। ऐसे में आपने पिछले एपिसोड में देखा होगा कि अरमान हल्दी लेकर गोयनका हाउस जाता है और वह अभिरा को शादी के लिए मनाने की कोशिश करता है, लेकिन अभिरा बिना जवाब दिए वहां से चली जाती है। इसके बाद बी-नानू उसे शादी के लिए राजी करते हैं। 

अरमान को ताने देंगे फूफा-सा 
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अरमान वापस घर पहुंचेगा। तब फूफा-सा ताने देंगे कि अभिरा शादी में नहीं आएगी। इसके बाद सभी बच्चे अरमान को तैयार करने चले जाएंगे। उनके साथ चाची-सा और चाचा-सा भी जाएंगे। दूसरी तरफ, मनीष गोयनका अभिरा को समझाएगा और खुद से शादी के लिए फैसला लेने को बोलेगा। इस बीच विद्या अभिरा को मंदिर में मिलने के लिए बुलाएगी और उससे बोलेगी कि अगर तुम अरमान की खुशी चाहती हो, तो अरमान से शादी मत करों। 

दुल्हन की तरह सज-धजकर तैयार होगी अभिरा
इसके साथ ही शो में आप आगे देखेंगे कि एक तरफ, अभिरा दुल्हन की तरह सज-धज रही होगी। वहीं दूसरी तरफ, अरमान को बच्चे तैयार कर रहे होंगे। इस दौरान रूही भी दुल्हन की तरह सजेगी। अरमान तैयार होने के बाद नीचे आएगा, तब काजल विद्या से दुल्हे का मुंह मीठा करने के लिए बोलेगी। लेकिन पहले तो विद्या उसके पास नहीं आएगी। इसके बाद अरमान अरमान उसे लेकर आएगा और उसके हाथों में खीर का कटोरा रख देगा। विद्या उस खीर के कटोरे को फेंक देगी। खैर दादी-सा उस कोटेर को पकड़ लेंगी। 

मंडप में नहीं पहुंचेगा अरमान
आगे देखेंगे कि अभिरा मंडप पर पहुंचेगी। उधर रूही, अरमान को अपने साथ लेकर कहीं चली जाएगी। अभिरा मंडप में अरमान का इंतजार करेगी। लेकिन अरमान नहीं आएगा। इस बीच फूफा-सा कहेंगे कि, 'अरमान शादी छोड़कर चला गया है। अब वो लौटकर वापस नहीं आने वाला है।' तब अभिरा, फूफा-सा की बात पर विश्वास नहीं करेगी और कहेगी कि 'जब तक अरमान मुझसे खुद नहीं बोलेगा कि वो मुझसे शादी नहीं करना चाहता है तब तक मैं किसी की नहीं सुनूंगी।'' 

Similar News

200 डांसर, महंगा सेट... 3 करोड़ में बना 'बोले चूड़ियां': गाना बनाने में ही खर्च हो गया K3G का पूरा बजट; जानिए दिलचस्प किस्सा

'बॉर्डर 2' के इवेंट में रो पड़े सुनील शेट्टी: बेटे अहान के स्ट्रगल के बारे में बोलते हुए भर आईं आंखे; देखें Video