Vishal Dadlani Accident: विशाल ददलानी एक्सीडेंट में घायल, पुणे कॉन्सर्ट छोड़कर करवा रहे इलाज

Vishal Dadlani met with accident, undergoes treatment, postpones his Pune concert
X
विशाल ददलानी ने एक्सीडेंट में घायल होने की जानकारी दी है।
Vishal Dadlani Accident: मशहूर म्यूजिक कंपोजर-सिंगर विशाल ददलानी के साथ एक हादसा हो गया है। उन्होंने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर बताया कि वह एक एक्सीडेंट में घायल हो गए और अपना इलाज करवा रहे हैं।

Vishal Dadlani Accident: बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर विशाल ददलानी एक एक्सीडेंट का शिकार हो गए हैं। महाराष्ट्र के पुणे में उनका एक म्यूजिकल कॉन्सर्ट होने वाला था जिससे पहले ही वह एक हादसे का शिकार हो गए जिसके चलते उन्हें अपना कॉन्सर्ट पोस्टपोन करना पड़ा। विशाल फिलहाल अफना इलाज करवा रहे हैं और ठीक होने के बाद वह जल्द ही अपने कॉन्सर्ट की जानकारी देंगे।

बता दें, 2 मार्च 2025 को विशाल ददलानी और उनके जोड़ीदार शेखर रवजियानी का पुणे में म्यूजिक कॉन्सर्ट होने वाला था। इसी बीच विशाल ददलानी एक मामुली एक्सीडेंट में घायल हो गए। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शो का पोस्टर शेयर करते हुए कहा- मेरी किस्मत खराब थी। मेरा एक छोटा सा एक्सीडेंट हो गया। जल्द ही स्टेज पर वापस आऊंगा। आप सभी को जानकारी देता रहूंगा। जल्द ही मिलेंगे पुणे!

undefined
Vishal Dadlani Instagram Story

विशाल-शेखर का पुणे में होने वाला कॉन्सर्ट अब पोस्टपोन हो गया है और आयोजक जल्द ही नई तारीखों का अनाउंसमेंट करेंगे। ऑर्गेनाइजर्स ने इंस्टाग्राम पर विशाल को टैग करते हुए जानकारी दी- "महत्वपूर्ण घोषणा: विशाल और शेखर म्यूजिक कॉन्सर्ट स्थगित कर दिया गया है। हमें आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि 2 मार्च 2025 को होने वाली म्यूजिक डुओ विशाल और शेखर की जोड़ी मच अवेटेड अर्बन शो म्यूजिक कॉन्सर्ट को होने वाला था, लेकिन विशाल ददलानी के साथ हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया है। इस वक्त उनका इलाज चल रहा है।" आयोजकों ने बताया है कि विशाल ददलानी के ठीक होने पर उनका कॉन्सर्ट वापस से री-शेड्यूल किया जाएगा जिसकी नई डेट्स का जल्द अनाउंसमेंट होगा।

ये भी पढ़ें- Ameesha Patel: अमीषा पटेल ने 'गदर 2' डायरेक्टर की खोली पोल; Video शेयर कर बताई क्लाइमैक्स सीन की सच्चाई

विशाल ददलानी के गाने
विशाल ददलानी बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर हैं। उन्होंने 'ओम शांति ओम', 'अंजाना अंजानी', 'दोस्ताना', 'आई हेट लव स्टोरीज', 'बैंग बैंग', 'सुल्तान', 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'बेफिक्रे' और 'वॉर' जैसी कई फेमस फिल्मों के लिए गाने तैयार किए हैं। विशाल ददालनी ने 'धूम अगेन', 'कुर्बान हुआ', 'जी ले ज़रा', 'मरजाइयां', 'छम्मक छल्लो', 'स्वैग से स्वागत', जैसे कई ट्रैक भी गाए हैं।


WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story