Ameesha Patel: अमीषा पटेल ने 'गदर 2' डायरेक्टर की खोली पोल; Video शेयर कर बताई क्लाइमैक्स सीन की सच्चाई

Ameesha Patel shares Video Proof After Anil Sharma Denies Changing Gadar 2 Climax
X
'गदर 2' में सनी देओल और अमीषा पटेल मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
Ameesha Patel: सनी देओल स्टारर 'गदर 2' को लेकर अमीषा पटेल और डायरेक्टर अनिल शर्मा के बीच गंज छिड़ी हुई है। अब डायरेक्टर के दावों पर अमीषा ने वीडियो जारी कर सबूत पेश किए हैं।

Ameesha Patel: सनी देओल स्टारर 'गदर 2' के निर्देशक अनिल शर्मा और फिल्म की एक्ट्रेस अमीषा पटेल के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। वजह है अमीषा पटेल के आरोपों का जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि उन्होंने 'गदर 2' इस समझौते पर साइन की थी कि इसके क्लाइमैक्स सीन में सकीना (फिल्म की हिरोइन-अमीषा) विलेन को मार डालती है, लेकिन बाद में एक्ट्रेस को बताए बिना ये सीन बदल दिया गया। बाद में डायरेक्टर अनिल शर्मा ने उनके दावों का खंडन किया। अब अमीषा पटेल ने इसको लेकर सबूत पेश किए हैं।

अमीषा पटेल ने डायरेक्टर के दावों को झुठलाया
अभिनेत्री ने अपना पक्ष रखते हुए अपने एक्स अकाउंट पर कई वीडियो पोस्ट किए, जिसमें निर्देशक फिल्म का क्लाइमेक्स सुनाते हुए और समझाते हुए नजर आ रहे हैं कि सकीना विलेन को क्लाइमैक्स सीन में मार डालेगी। वहीं अनिल शर्मा का कहना है कि उन्होंने बदलाव के बारे में अमीषा को बताया था और सारी चीजें स्क्रिप्ट में लिखी थीं। एक्ट्रेस ने कुछ वीडियो की सीरीज शेयर की है जिसमें डायरेक्टर अनिल शर्मा फिल्म की कहानी का नेरेशन दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Aashram 3 Part 2 Teaser: बाबा निराला के रूप में बॉबी देओल का कमबैक, वेब सीरीज 'आश्रम 3 पार्ट 2' का टीजर जारी

इन वीडियो को पोस्ट करते हुए अमीषा पटेल ने लिखा- अनिल शर्मा यहां बता रहे थे कि मैं 'गदर 2' के क्लाइमेक्स सीन में खलनायक को मार डालूंगी! कृपया आप इस वीडियो के बारे में सभी को जवाब दें!! दुनिया सच जानती है! जब आपके धोखे भरे वादों का सबूत वीडियो में है तो आप कैसे इनकार कैसे करेंगे?

क्या है अमीषा पटेल और अनिल शर्मा के बीच लड़ाई?
अमीषा पटेल ने डायरेक्टर के 3 वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रूफ दिए हैं। दरअसल अनिल शर्मा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अमीषा पटेल के आरोपों का जवाब दिया था, जिसमें उन्होंने दावा किया कि 'गदर 2' का क्लाइमेक्स अमीषा की जानकारी के बिना नहीं बदला गया था।

उनके मुताबिक, अमीषा को फिल्म में इसलिए लिया गया क्योंकि वह खूबसूरत थीं और किरदार के लिए बिल्कुल सही थीं। निर्देशक ने इंटरव्यू में कहा था कि अमीषा भले ही एक बेहतर परफॉर्मर नहीं हैं, फिर भी उन्होंने सकीना के रोल के लिए कड़ी मेहनत की। उनके इस बयान के बाद अमीषा के साथ उनकी जुबानी जंग छिड़ गई है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story