Virat and Anushka Winter Look : कपल की बॉन्डिंग ने लोगों का दिन बनाया खास, फैंस ने पूछा- कभी वामिका से भी मिलवा दें!

Virat Kholi and Anushka Sharma
X
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का एयरपोर्ट लुक
Virat and Anushka Winter Look : विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। कपल इस बार विंटर लुक में नजर आ रहे हैं। देखिए दोनों का कैजुअल लुक...

Virat and Anushka Winter Look : पावर कपल विराट कोहली और अनुष्का शर्मा हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए। कपल इस बार विंटर लुक में नजर आ रहे हैं। दोनों ने विंटर वियर में खुद को काफी आरामदायक और ट्रेंडी रखा है। अपने लुक को सिंपल रखा और मैचिंग भी करते हुए दिखाई दिए हैं। ये लुक उनकी आपसी बॉन्डिंग को खास बना रहा है। विराट ने कैजुअल जैकेट और डार्क पैंट पहनी थी, साथ ही उनकी पत्नि अनुष्का भी कैजुअल लुक में नजर आई हैं।

वीडियो देखते ही फैंस ने कपल से क्या पूछा

विराट और अनुष्का के इस एयरपोर्ट लुक के साथ एक और चीज है जिसने फैंस का ध्यान खींचा, वह था वामिका की गैरमौजूदगी...कपल की बेटी वामिका को लेकर फैंस हमेशा उत्साहित रहते हैं और इस बार भी सोशल मीडिया पर फैंस ने कपल से यही सवाल पूछा कि, आखिर वामिका को कब सार्वजनिक तौर पर दिखाया जाएगा! हालांकि विराट और अनुष्का ने हमेशा अपनी बेटी की प्राइवेसी को प्राथमिकता दी है और इस बार भी उन्होंने इस सवाल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

इसे भी पढ़े : Sunil Grover Airport Look : व्हाइट टी-शर्ट और बैगी जींस में नजर आए कॉमेडियन सुनील ग्रोवर, देखिए उनका नया अंदाज

एयरपोर्ट पर सादगी में छिपा स्टाइल

विराट और अनुष्का ने यह साबित कर दिया कि एयरपोर्ट फैशन में ग्लैमर और ब्रांडेड कपड़ों से ज्यादा अहमियत कम्फर्ट और सादगी को देनी चाहिए। उनके इस लुक से यह सीख मिलती है कि स्टाइलिश दिखने के लिए आप सिंपल आउटफिट्स को भी खूबसूरती से कैरी कर सकते हैं।

सोशल मीडिया पर छाए विराट और अनुष्का

जैसे ही विराट और अनुष्का की एयरपोर्ट तस्वीरें वायरल हुईं, फैंस ने उनके लुक्स की जमकर तारीफ की। कुछ ने इसे "परफेक्ट कपल लुक" कहा, तो कुछ ने इसे "एयरपोर्ट फैशन गोल्स" का नाम दिया। सोशल मीडिया पर कपल की स्टाइल और उनकी मैचिंग व्हाइट शूज की खूब चर्चा हो रही है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story