ट्विंकल खन्ना का पोस्ट वायरल: कोलकाता रेप-मर्डर केस पर एक्ट्रेस बोलीं- 'भारत में महिलाओं को भूत नहीं, मर्द डराते हैं'

Twinkle Khanna
X
ट्विंकल खन्ना का पोस्ट वायरल: कोलकाता रेप-मर्डर केस पर एक्ट्रेस बोलीं- 'भारत में महिलाओं को भूत नहीं, मर्द डराते हैं'
Twinkle Khanna: ट्विंकल खन्ना का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस के बाद देश में महिला सुरक्षा की स्थिति पर बात की है।

Twinkle Khanna: कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस ने महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए है। इसी बीच ट्विंकल खन्ना का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने देश में महिला सुरक्षा की स्थिति पर बात की है।

ट्विंकल खन्ना का पोस्ट वायरल
दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा कि देश की महिलाएं भूतों से नहीं डरतीं, उन्हें मर्द डराते हैं। इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि ''इस ग्रह पर 50 साल बीत गए हैं। लेकिन अब तक मुझे यही लगता है कि हम अभी भी अपनी बेटियों को वही सिखा रहे हैं, जो बचपन में मुझे सिखाया गया। अकेले मत जाओ। किसी भी मर्द के साथ अकेले मत निकलो, चाहे वह आपका चाचा, भाई या दोस्त ही क्यों न हो। रात में अकेले बाहर न निकलो। अकेले मत जाओ क्योंकि हो सकता है कि तुम फिर कभी वापस न आओ।''


'महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी दी जाए'
ट्विंकल ने आगे लिखा कि ''ऐसा कब तक होता रहेगा। ये तय करने का वक्त आ गया है कि कानूनों को लागू किया जाए और उन्हें फॉलो किया जाए, ताकि हमें घर तक बांधकर रखने के बजाय पब्लिक प्लेस पर महिलाओं के लिए सुरक्षा उपायों की गारंटी दी जा सके। मगर तब तक मुझे लगता है कि इस देश की महिलाओं के लिए अंधेरी गली में भूत का सामना करना किसी आदमी की तुलना में ज्यादा सुरक्षा महसूस कराना होगा।''

एक्ट्रेस ने 'स्त्री 2' का किया जिक्र
इसके साथ ही उन्होंने आगे फिल्म 'स्त्री 2' का जिक्र करते हुए लिखा कि ''डरावनी फिल्में भी पहले से बताई गई है। 'स्त्री 2' की तरह ही एक अहम सोशल मैसेज देने का एंटरटेनमेंट तरीका हो सकता हैं। जो अब पूरी डरावनी दुनिया में तब्दील हो रहा है, उसकी पहली किस्त में उन कहानियों की भूमिका उलट है जो मेरी दादी मुझे सुनाती थीं।'

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story