ब्रेकअप रूमर्स के बीच तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने खेली होली: रवीना टंडन की पार्टी में अलग-अलग पहुंचे Ex कपल

Tamannaah Bhatia, Vijay Varma attends Holi 2025 bash in Raveena tandon house amid Breakup rumours
X
तमन्ना भाटिया ने होली 2025 का जश्न मनाया।
Holi 2025: करीब दो साल से डेटिंग कर रहे बॉलीवुड कपल तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के बीच इन दिनों दूरिया हैं। ब्रेकअप की खबरों के बीच दोनों स्टार्स रवीना टंडन की होली पार्टी में एक-दूसरे को इग्नोर करते नजर आए।

Tamannaah-Vijay Breakup: इन दिनों बॉलीवुड गलियारों में ब्रेकअप और तलाक की खबरें आग की तरह फैल रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के ब्रेकअप की खबरें चर्चाओं में हैं। हालांकि अब तक दोनों स्टार्स ने ब्रेकअप की रूमर्स पर कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है, हाल ही में दोनों को एक होली पार्टी में स्पॉट किया गया लेकिन अलग-अलग। जिससे उनके बीच पनपती दूरियों ने आग में घी डालने का काम किया है।

दरअसल 14 मार्च को अभिनेत्री रवीना डंटन के घर पर होली सेलिब्रेशन का आयोजन हुआ था जिसमें तमन्ना और विजय अलग-अलग पहुंचे थे। इस दौरान दोनों एक-दूसरे को इग्नोर करते भी नजर आए। इतना ही नहीं दोनों ही स्टार्स साथ तस्वीरें खिंचवाने से भी बचते नजर आए। ऐसे में तमन्ना और विजय के बीच अलगाव और ब्रेकअप की हवा और तेज हो गईं।

तमन्ना भाटिया ने रवीना टंडन के घर होली बैश का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में वह रवीना की बेटी राशा थडानी, वाणी कपूर समेत अन्य दोस्तों के साथ रंग खेलती और मौज-मस्ती करती नजर आ रही हैं। हालांकि वीडियो में कहीं भी विजय वर्मा नजर नहीं आए।

रवीना के घर एंट्री लेने से पहले तमन्ना ने पैप्स पोज देते हुए होली की बधाई दी। एक पैपराजी द्वरा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि तमन्ना बाहर खड़े कुत्तों को थपथपाती हैं, इसके बाद रवीना के घर के अंदर चली जाती हैं। इसके कुछ देर बाद बाद विजय वर्मा एंट्री लेते हैं। इस दौरान एक्टर ने केवल पैपराजी को विश किया। वहीं होली का जश्न मनाने के बाद दोनों अलग-अलग ही बाहर निकले और तस्वीरें खिंचवाने से बचे।

बता दें, तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा करीब दो साल से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। साल 2022 में लस्ट स्टोरीज़ की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे। विजय ने एक इंटरव्यू में सार्वजनिक तौर पर तमन्ना के साथ अपने रिश्ते को बूल किया था। हालांकि इन दिनों उनके बीच अलगाव की खबरों से फैंस दुखी हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story