Sonu Nigam: पीठ में असहनीय दर्द के बावजूद सोनू निगम ने किया Live शो; राष्ट्रपति भवन में दी परफॉर्मेंस

Sonu Nigam performs at Rashtrapati Bhavan after suffering back pain
X
सोनू निगम ने 3 फरवरी को राष्ट्रपति भवन में खास प्रस्तुति दी।
Sonu Nigam: 3 फरवरी को सिंगर सोनू निगम ने राष्ट्रपति भवन में अपनी दमदार परफॉर्मेंस दी। इससे पहले उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। इस परफॉर्मेंस से एक दिन पहले ही सिंगर की पीठ में भयानक दर्द उठा था।

Sonu Nigam: मशहूर प्लेबैक सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में राष्ट्रपति भवन दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भवन में नवनिर्मित ओपन एयर थिएटर में लाइव परफॉर्मेंस दी। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनकी परफॉर्मेंस देखी। राष्ट्रपति भवन ने कार्यक्रम की कई तस्वीरें एक्स पर शेयर की हैं। हाल ही में सिंगर को पीठ में अचानक भयानक दर्द उठा था जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो के जरिए दी थी। इसके बाद भी उन्होंने खास प्रस्तुति दी जिसको लेकर इंटरनेट पर उनकी खूब तारीफें हो रही हैं।

इस खास परॉफ्रमेंस की तस्वीरें राष्ट्रपति भवन के एक्स हैंडल पर शेयर की गई हैं। पोस्ट के साथ लिखा है, "लोकप्रिय गायक और संगीत निर्देशक श्री सोनू निगम ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। बाद में, उन्होंने राष्ट्रपति भवन दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति संपदा में नए उद्घाटन किए गए ओपन एयर थिएटर में परफॉर्म भी किया।"

ये भी पढ़ें- Video: सोनू निगम ने राजस्थान CM भजनलाल शर्मा पर जताई नाराजगी, Live कॉन्सर्ट बीच में छोड़ जाने पर बोले- 'आया मत करो'

बता दें, इससे ठीक एक दिन पहले सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर अपना एक दर्दनाक अनुभव शेयर किया थी जिसमें उन्होंने खुलासा किया कि लाइव परफॉर्मेंस के दौरान उनकी पीठ में गंभीर दर्द उठा था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया जिसमें सोनू दर्द से करहाते दिख रहे थे। दर्द इतना भयानक था कि उन्होंने इसकी तुलना अपनी रीढ़ की हड्डी में चुभने वाली सुई से की, जिससे चलना-फिरना बेहद मुश्किल हो गया। उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “सरस्वती जी ने कल रात मेरा हाथ पकड़ लिया।” इसके बावजूद उन्होंने सोमवार को अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल खुश कर दिया।

उनके पोस्ट पर सिंगर शान, सुदेश भोसले, एक्टर नील नितिन मुकेश समेत कई सितारों ने चिंता व्यक्त करते हुए उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story