Sapna Choudhary Dance: 'जी तो मेरा ऐसा जले' पर सपना चौधरी ने मारे लटके-झटके, देखें Viral Video

Sapna Choudhary electrifying dance performance on ji to mera aisa jale song, viral video
X
सपना चौधरी के डांस का वायरल वीडियो
Sapna Choudhary Video: हरियाणी डांस परफॉर्मर सपना चौधरी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने मशहूर गाने 'जले' पर जमकर ठुमके लगा रही हैं। देखें वीडियो।

Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी डांस परफॉर्मर सपना चौधरी के गाने सोशल मीडिया पर हमेशा ट्रेंड करते हैं। सिर्फ गाने ही नहीं सपना चौधरी अपने अनोखे अंदाज और जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस से सभी को हैरान कर देती हैं। चाहे कोई बड़े शहर में इवेंट हो या कहीं स्टेज शो, सपना अपने डांस से सबका दिल जीत लेती हैं।

एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सपना चौधरी अपने फेमस गाने पर खूब लटके-झटके मारकर सबका दिल घायल कर रही हैं। इस वीडियो में सपना चौधरी खूबसूरत अदांए दिखाती हुई खूब तारीफे बटोर रही हैं।

इस वीडियो में किसी इवेंट में शामिल सपना चौधरी अपने टॉप ट्रेंडिंग गाने जी तो मेरा ऐसा जले पर जोरदार परफॉर्म कर रही हैं। ब्लैक गाउन पहने वह गाने के एक-एक बोल पर अदाएं दिखा रही हैं। इसका वीडियो खुद सपनमा चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।

इन दिनों सपना चौधरी कै गाना जले 2 यूट्यूब पर काफी ट्रेंड कर रहा है। ये जले गाने का ही एनिमेशन वर्जन है जिसे में सपना का एआई किरदार देखने को मिल रहा है। इस गाने को अब तक यूट्यूब पर 21 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story