The Bhootnii Teaser out: 'भूतनी' मचाएगी ताडंव! संजय दत्त-मोनी रॉय की हॉरर फिल्म का टीज़र रिलीज

sanjay dutt mouni roy horror film the bhootnii teaser out, know release date
X
संजय दत्त की हॉरर फिल्म का टीज़र OUT
The Bhootnii Teaser out: संजय दत्त की अपकमिंग फिल्म द भूतनी का टीजर रिलीज हो चुका है। जिसमें संजय दत्त भूतनी बनी मोनी रॉय को भगाने के लिए मंत्र पढ़ते दिखाई दे रहे हैं। आइए जानते हैं फिल्म कब रिलीज होगी।

The Bhootnii Teaser out: संजय दत्त की अपकमिंग हॉरर फिल्म 'द भूतनी' का टीजर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म को सिद्धांत सचदेव ने निर्देशित किया है, जिसमें एक्ट्रेस मोनी रॉय भूतनी के खौफनाक रोल में नजर आ रही हैं। फिल्म का टीजर देख फैंस काफी खुश और एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर फिल्म के टीजर रिलीज की घोषणा की। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "इस गुड फ्राइडे, डर को एक नई तारीख मिल गई है। पहले कभी न देखी गई हॉरर, एक्शन और कॉमेडी फिल्म के लिए तैयार हो जाइए। 18 फरवरी को भूतनी मचाएगी तांडव।"

फिल्म के 1 मिनट 11 सेकंड के टीजर को देखकर फिल्म के बारे में साफ-साफ कुछ समझ नहीं आ रहा है, लेकिन फिर भी यह काफी दिलचस्प नजर आ रहा है। टीजर की शुरुआत में संजय दत्त की आवाज सुनाई देती है, जिसमें वे भगवान शिव के श्लोक पढ़ रहे हैं। उसके बाद म्यूजिक के साथ मोनी रॉय की डरावनी हरी रंग की आंखें दिखाई देती हैं। वहीं, टीजर के अंत में संजय दत्त दोनों हाथों में तलवार लिए भूतनी से लड़ते हुए दिखाई देते हैं।

ये भी पढ़ें- Chhaava BO Collection Day 12: विक्की की छावा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 12वें दिन शानदार कमाई से मचाया बवाल

कब रिलीज होगी फिल्म
फिल्म निर्माताओं ने फिल्म के टीजर के साथ रिलीज डेट से भी पर्दा उठा दिया है। यह फिल्म गुड फ्राइडे के दिन यानी 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। वहीं, फिल्म में संजय दत्त के अलावा मौनी रॉय, सनी सिंह, पलक तिवारी, आसिफ खान और बेयूनिक भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story