Chhaava BO Collection Day 12: विक्की की छावा ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, 12वें दिन शानदार कमाई से मचाया बवाल

Chhaava Collection Day 12: Vicky Kaushal Film Rocks Box Office, Creates ruckus with great earnings o
X
छावा के 12वें दिन का कलेक्शन
Chhaava BO Collection Day 12: विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म छावा हर दिन एक नया रिकॉर्ड खड़ा कर रही है। आइए जानते हैं फिल्म के अब तक का कलेक्शन।

Chhaava BO Collection Day 12: विक्की कौशल की बहुप्रतीक्षित ऐतिहासिक फिल्म 'छावा' 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुई थी। ओपनिंग डे से ही फिल्म शानदार कमाई कर रही है और हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म घरेलू स्तर के साथ-साथ वर्ल्ड लेवल पर भी शानदार कमाई कर रही है।

फिल्म लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी है, जो छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। जिसमें विक्की कौशल संभाजी महाराज की शानदार भूमिका में नजर आए। वहीं अक्षय खन्ना औरंगजेब के किरदार में दिखाई दिए।

ये भी पढ़ें- Chhaava: 'छावा' डायरेक्टर ने कान्होजी-गणोजी के वंशजों से मांगी माफी, मानहानि केस की मिली धमकी, जानें विवाद की वजह

सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 12वें दिन यानी 25 फरवरी को 18 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म का घरेलू स्तर पर कलेक्शन 363.25 करोड़ पहुंच गया है। वहीं 11 वें दिन फिल्म ने 18.50 करोड़ की कमाई की थी।

  • पहले दिन- 33.10 करोड़
  • दूसरे दिन- 39.30 करोड़
  • तीसरे दिन- 49.03 करोड़
  • चौथे दिन- 24.10 करोड़
  • पांचवे दिन- 25.75 करोड़
  • छठे दिन- 32.40 करोड़
  • सातवें दिन- 21.60 करोड़
  • आठवें दिन- 24.03 करोड़
  • नवां दिन- 44.10 करोड़
  • दसवें दिन- 40 करोड़
  • ग्यारहवें दिन- 18.50 करोड़
  • बारहवें दिन- 18 करोड़

500 करोड़ के करीब 'छावा'
फिल्म इंडिया के साथ-साथ फिल्म दुनियाभर में भी शानदार कमाई कर रही है। फिल्म 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने से बस क्षण भर ही दूर है। सैक्निल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अब तक दुनियाभर में 483.35 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं, 11वें दिन यह आंकड़ा 465.83 करोड़ था। इसके साथ ही फिल्म ने वार, डंकी और टाइगर 3 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

बता दें कि ऋतिक रोशन की वार ने 466.82 करोड़, सलमान खान की टाइगर 3 ने 472.77 और शाहरुख खान की डंकी ने 470.60 करोड़ की कमाई की थी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story