Samantha Ruth Prabhu Sassy Look : सामंथा की ये टी-शर्ट चर्चा का विषय बनी, आखिर ऐसा क्या लिखा था...जिसे देखते रह गए फैंस

Samantha Ruth
X
एक्ट्रेस समांथा रुथ
Samantha Ruth Prabhu Sassy Look : साउथ एक्ट्रेस सांमथा रुथ प्रभु को मुंबई एयरपोर्ट पर व्हाइट टी-शर्ट और डेनिम जीन्स में देखा गया।

Samantha Ruth Prabhu Sassy Look : साउथ एक्ट्रेस सांमथा रुथ प्रभु को मुंबई एयरपोर्ट पर व्हाइट टी-शर्ट और डेनिम जीन्स में देखा गया। इस टी-शर्ट में लिखा हुआ था कि, ''I Like You But I Like Me More'' जिसके बाद ये लुक फैशन प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन उदाहरण बन गया। यह लुक न केवल आरामदायक था, बल्कि इसे आसानी से अपनाया भी जा सकता है। बता दें, टी-शर्ट में ढीले कंधे, क्लासिक क्रू नेकलाइन और आधी लंबाई की स्लीव्स थीं, जो इसे आरामदायक और स्टाइलिश दोनों बनाती है।

बता दें, सामंथा ने इस टी-शर्ट को गहरे नीले रंग की डेनिम जीन्स के साथ पेयर किया। जीन्स का सीधा कट और ढीला फिट इसे रोजमर्रा की जरूरतों के लिए आदर्श बनाता है। जीन्स और टी-शर्ट का यह संयोजन एक साधारण, लेकिन परफेक्ट एयरपोर्ट लुक के लिए सबसे उपयुक्त था।

सामंथा ने चंकी स्नीकर्स पहने थे

सामंथा ने अपने इस साधारण लुक को एक्सेसरीज के माध्यम से चंकी स्नीकर्स पहने, जो न केवल आरामदायक थे बल्कि उनके लुक को पूरा कर रहे थे। साथ ही, उन्होंने एक काले बैग कैरी किया, जो उनकी क्लासी लुक सामने ला रहा था। उनके गले में दो सुनहरे पेंडेंट और आकर्षक नेक चेन थीं। इसके अलावा, उन्होंने गोल्ड हूप इयररिंग्स, कुछ अंगूठियां और काले रंग का टिंटेड सनग्लास पहनकर अपने लुक पूरा किया था।

आराम और स्टाइल का परफेक्ट मेल

सामंथा रुथ प्रभु का यह एयरपोर्ट लुक सादगी और स्टाइल का बेहतरीन उदाहरण है। उनकी टी-शर्ट और जीन्स का संयोजन हर उम्र की महिलाओं के लिए एक प्रेरणा है। उनके द्वारा चुने गए रंग और डिजाइन न केवल ट्रेंडी हैं, बल्कि आरामदायक भी हैं।

सामंथा ने साबित कर दिया कि फैशन के लिए हमेशा भारी कपड़ों की जरूरत नहीं होती। सादगी और आत्मविश्वास के साथ पेश किया गया लुक भी बेहद प्रभावशाली हो सकता है। उनका ये एयरपोर्ट लुक महिलाओं और लड़कियों के बीच चर्चा में है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story