आप मर जाएंगे क्या?: पिता सैफ को खून से लथपथ देख तैमूर ने कही थी बात; जेह ने पापा को दी प्लास्टिक की तलवार

Saif Ali Khan attack case: Jeh gave  plastic sword to father, taimur was  concerned about safety
X
सैफ अली खान पर 16 जनवरी को जानलेवा हमला हुआ था।
Saif Ali Khan: चाकूबाजी घटना के बाद सैफ अली खान ने पहली बार इसपर खुलकर बात की है। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि हमले की घटना के बाद उनके बच्चों का कैसा रिएक्शन था।

Saif Ali Khan: अभिनेता सैफ अली खान ने पिछले महीने जनवरी में अपने घर पर हुए हमले पर चुप्पी तोड़ी है। 16 जनवरी को सैफ के मुंबई स्थित घर पर एक घुसपैठिए ने उनपर हमला किया था और चाकू से कई वार किए थे जिससे उन्हें शरीर पर 6 जगह गहरे घाव लगे थे। एक्टर 5 दिन तक अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनकी 2 सर्जरी की गई थी। हालांकि अब वह बिल्कुल स्वस्थ हैं और काम पर वापसी कर चुके हैं। इस घटना के बाद सैफ ने दिल्ली टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कई खुलासे किए हैं और हमले पर उनके बेटे तैमूर-जेह का पहला रिएक्शन कैसा था, इसके बारे में बताया है।

तैमूर ने पिता सैफ से कही थी ये बात
इंटरव्यू में सैफ ने खुलासा किया कि हमलावर से लड़ने के दौरान उन्हें घाव लगने के कारण उनका कुर्ता खून से लथपथ हो गया था। सैफ की पत्नी करीना और बेटे तैमूर और जेह सहित परिवार नीचे वाले चले गए थे और अस्पताल जाने के लिए ऑटो या कैब की तलाश करने की कोशिश कर रहे थे। सैफ ने कहा- "मुझे कुछ दर्द महसूस हो रहा है। मेरी पीठ में कुछ गड़बड़ है।

ये भी पढ़ें- Saif Ali Khan: चाकूबाजी हमले के बाद काम पर लौटे सैफ; गर्दन पर दिखे गहरे घाव के निशान

तब करीना ने कहा- तुम अस्पताल जाओ और मैं अपनी बहन (करिश्मा कपूर) के घर जाऊंगी। वह लगातार मदद के लिए लोगों को फोन कर रही थी - लेकिन कोई नहीं उठा नहीं रहा था। तैमूर ने मुझसे पूछा - 'क्या आप मरने वाले हैं?' मैंने कहा, 'नहीं।'" बता दें, घटना के बाद तैमूर अपने पिता सैफ के साथ ऑटो में बैठकर लीलावती अस्पताल गए थे।

एक्टर ने आगे बताया कि परिवार में सभी इस घटना से डर गए थे। सैफ ने कहा- "बस बच्चे सुरक्षित हैं यही बड़ी बात है। मेरे बेटे जेह ने मुझे प्लास्टिक की तलवार लाकर दी और कहा कि अगली बार चोर आए तो इसे अपने बिस्तर के पास रखना। वह कहती है गीता ने अब्बा को बचाया और अब्बा ने मुझे।"

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story