RJ महवश ने युजवेंद्र चहल के साथ शेयर किया Video: तलाक के बाद 'मिस्ट्री गर्ल' संग क्रिकेटर के अफेयर की उड़ी अफवाह

RJ Mahvash shares video with Yuzvendra Chahal amid affair rumours, Dhanashree Verma divorce
X
तलाक के बाद युजवेंद्र चहल को मिस्ट्री गर्ल संग स्पॉट किया गया।
Yuzvendra Chahal: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत बनाम न्यूजीलैंड के मैच में क्रिकेटर युजवेंद्र चहल किसी मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आए थे। ये मिस्ट्री गर्ल हैं आरजे महवश जिन्होंने अब चहल के साथ कई तस्वीरें शेयर की हैं।

Yuzvendra Chahal: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल्स हर भारतीय के लिए यादगार रहा। रविवार (9 मार्च) को दुबई में खेले गए मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त देते हुए खिताब अपने नाम किया। मैच में कई उतार-चढ़ाव वाले पल देखे गए, लेकिन सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं स्टेडियम में बैठे क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने। दरअसल यूज़ी स्टेडियम में एक मिस्ट्री गर्ल के साथ मैच का लुत्फ उठा रहे थे। इन दिनों चहल और धनश्री वर्मा के बीच तलाक की खबरें आग की तरह फैली हैं। इसी बीच जब चहल मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखे तो लोगों को हैरानी हुई। ये मिसट्री गर्ल कोई और नहीं बल्कि इंटरनेट सेंसेशन आरजे महवश हैं।

RJ महवश के साथ युजवेंद्र चहल का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर अपने मजेदार कंटेंट से लोगों को एंटरटेंन करने वालीं आरजे महवश बीते दिन दुबई में युजवेंद्र चहल के साथ स्टेडियम में बैठकर मैच देखती स्पॉट हुईं। भारत ने कड़ी जीत के बाद आरजे महवश ने चहल के साथ इंस्टाग्राम पर अपना पोस्ट शेयर किया जिसमें दोनों आतिशबाजी के बीज टीम इंडिया को चीयर करते दिख रहे हैं। पोस्ट के साथ महवश ने मजाकिया अंदाज में कैप्शन में लिखा- 'कहा था ना जिता के आउंगी। मैं टीम इंडिया के लिए गुल लक हूं'।

ये भी पढ़ें- मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखे युजवेंद्र चहल: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दौरान एक्ट्रेस के साथ हुए स्पॉट, क्या फिर से करेंगे शादी?

तलाक के बाद युजवेंद्र चहल के अफेयर की अफवाह
वीडियो में उनके साथ चहल भी नजर आ रहे हैं। हालांकि भारत बनाम न्यूजीलैंड के मैच दौरान जब चहल के साथ आरजे महवश को देखा गया तो लोग दंग रह गए। उन्हें मिस्ट्री गर्ल का टैग दिया गया और इसी बीच चहल के साथ उनके लिंकअप की अफवाहें उड़ने लगीं। हाल ही में धनश्री वर्मा के साथ तलाक के बाद चहल को आरजे महवश के साथ स्पॉट किया गया तो सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई।

हालांकि महवश के पुराने पोस्ट के मुताबिक, महल के साथ उनकी खास दोस्ती है और वे काफी समय से एक-दूसरे को जानते हैं। उन्होंने कुछ समय पहले एक पोस्ट जारी कर स्टेटमेंट दिया थआ जिसमें उन्होंन बेबुनियादी खबरों को झूठा बताया जिसमें चहल और धनश्री के अलगाव का कारण महवश को बताया जा रहा था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story