Anupama Spoiler: अनुपमा मांगेगी गौतम से माफी! प्रेम और राही की शादी के लिए शर्त रखेगा कोठारी परिवार

Anupama Spoile 10 March 2025: Anupama will apologize to Gautam, Kothari family will put a condition
X
अनुपमा मांगेगी गौतम से माफी
Anupama Spoiler: अनुपमा में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। जहां अनुपमा शादी के मंडप में गौतम का पर्दाफाश करेगी, लेकिन गौतम अपनी एक्टिंग से अनुपमा को ही सबके सामने बुरा बना देगा।

Anupama Spoiler: टीवी सीरियल 'अनुपमा' में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ प्रेम और राही शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं, वहीं दूसरी तरफ अनुपमा कोठारी परिवार के सामने गौतम की पोल खोल देगी, लेकिन गौतम अपनी नई चाल से अनुपमा और उसकी बेटी राही को ही झूठा बना देगा।

पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि अनुपमा गौतम की गिरेबान पकड़कर शादी के मंडप में पहुंच जाती है। जहां वह सबके सामने गौतम की सच्चाई बता देगी। वहीं गौतम इमोशनल ड्रामा करके अनुपमा और उसकी बेटी को ही सबके सामने झूठा साबित कर देता है। लेकिन यह ड्रामा यहीं खत्म नहीं होने वाला, बल्कि आने वाले एपिसोड में और भी धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है।

गौतम चलेगा नई चाल
पिछले एपिसोड में दिखाया गया कि गौतम सबके सामने इमोशनल ड्रामा करता है और खुद को थप्पड़ मारने लगता है। जिस पर पराग गौतम को रोकता है और कहता है कि दामाद जी, यह आप क्या कर रहे हैं। तभी गौतम रोना शुरू कर देता है और अनुपमा से थप्पड़ मारने के लिए कहता है।

ये भी पढ़ें- Anupamaa: सुधांशु पांडे और रुपाली गांगुली के बीच बनी हुई है तकरार? 'अनुपमा' एक्टर ने बताया कैसा है दोनों के बीच रिश्ता

इसके बाद गौतम कहता है कि मैं मर्द हूं, ना, मेरी कौन सुनेगा। सब इनके लगाए घटिया इल्जामों को ही सही मानेंगे। इसके बाद शो में भरपूर इमोशनल ड्रामा देखने को मिलता है।

अनुपमा के सामने पराग रखेगा शर्त
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि गौतम अपनी साजिश में कामयाब हो जाता है और प्रार्थना भी उसके डर की वजह से गौतम का ही साथ देती है और कहती है कि अनुपमा और अंश को गलतफहमी हुई है। जिसके बाद पराग कोठारी और मोटी बा अनुपमा को जमकर फटकार लगाते हैं।

मोटी बा अनुपमा से कहती हैं कि आज तक हमारे घर में हमारे जमाई जी से किसी ने ऊँची आवाज में बात तक नहीं की और आप लोगों ने बिना सोचे-समझे उन पर इतना बड़ा आरोप लगा दिया, यह बहुत गलत है।

ये भी पढ़ें- Anupama Spoiler: अनुपमा करेगी गौतम का पर्दाफाश, शादी के मंडप में होगा जबरदस्त ड्रामा, पराग जोड़ेगा हाथ

इसके बाद पराग कोठारी अनुपमा के सामने प्रेम और राही की शादी को लेकर शर्त रखेगा। पराग अनुपमा से कहेगा कि अगर आप चाहती हैं कि यह शादी हो और खुशी-खुशी हो, तो दामाद जी से माफी मांगिए। इसके बाद पराग कहता है कि आप माफी मांगेंगी, शादी तब होगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story