गोविंदा फायरिंग केस: पुलिस बयानों से संतुष्ट नहीं, लेकिन किसी भी गड़बड़ी से किया इनकार

Police question Govinda after shooting accident; not convinced with actor statement but dismiss foul
X
Govinda gunshot accident
Govinda Firing Incident: मुंबई पुलिस ने कहा है कि गोविंदा को पैर में लगी गोली की घटना केवल दुर्घटना है। फायरिंग उनकी खुदकी लाइसेंसी बंदूक से हुई थी। मामले में पुलिस ने कोई केस दर्ज नहीं किया है।

Govinda Firing Incident: अभिनेता गोविंदा के साथ हुए फायरिंग हादसे को लेकर मुंबई की जुहू पुलिस ने एक्टर से अस्पताल में पूछताछ की है। पुलिस ने बताया है कि ये मामला केवल हादसा है और इसमें कोई साजिश या गड़बड़ी की आशंका नहीं है। गोविंदा ने पूछताछ में यही बात दोहराई है कि उनके हाथ से रिवॉल्वर फिसलकर नीचे गिर गई थी जिसके बाद अचानक रिवॉल्वर का लॉक खुल गया और गोली फायर होकर उनके पैर पर लग गई।

'ये सिर्फ एक दुर्घटना है'
पुलिस अधिकारी ने कहा कि गोविंदा अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं, इसलिए उनका बयान दर्ज नहीं किया जा सका है। उनकी बेटी का बयान दर्ज किया गया है। हाालंकि पुलिस को उनके बयानों से संतुष्टि नहीं है और दोबारा अभिनेता से पूछताछ हो सकती है।

पुलिस ने बताया कि जिस गन से गोली फायर हुई वह अभिनेता की लाइसेंसी बंदूक है। पुलिस अधिकारी ने कहा, "यह सिर्फ एक दुर्घटना है, इसलिए अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। घटना केवल पुलिस डायरी में दर्ज की गई है।"

गोविंदा के पैर में लगी थी गोली
बताते चलें कि अभिनेता गोविंदा के साथ ये हादसा 1 अक्टूबर 2024 की सुबह हुआ था जब व किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कोलकाता के लिए निकल रहे थे। जानकारी के अनुसार, हादसा मंगलवार सुबह 4 बजकर 45 मिनट को हुआ जब गोविंदा अपनी पर्सनल रिवॉल्वर को अलमारी में रख रहे थे, तभी वह नीचे गिर गई और उसका लॉक खुलने से गोली फायर हो गई। ये गोली गोविंदा के पैर में जाकर लगी थी।

इसके बाद एक्टर को तुरंत मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा डॉक्टरों ने सफल सर्जरी के बाद पैर से गोली निकाल दी है। फिलहाल एक्टर अस्पताल में भर्ती हैं और डॉक्टरों की देखरेख में हैं। एक्टर की पत्नी सुनीता आहूजै ने हेल्थ अपडेट देते हुए बुधवार को बताया कि गोविंदा अब पहले से बेहतर हैं और 2-3 दिन में उन्हें डिस्चार्ज मिल सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story