Nadaaniyan: 'नादानियां' से डेब्यू करेंगे इबाहिम, खुशी कपूर संग दिखेगी केमेस्ट्री, जानें कहां होगी रिलीज!

Nadaaniyan: Ibrahim ali khan debuet film with Khushi Kapoor, know where it will be released
X
नादानियां से डेब्यू करेंगे इबाहिम अली खान
Nadaaniyan: सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान जल्द ही बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। वह करण जौहर की अपकमिंग फिल्म में खुशी कपूर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। खास बात यह है कि यह फिल्म थियेटर की बजाय सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी।

Nadaaniyan: बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अब फिल्मी दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं। फिल्म निर्माता करण जौहर ने सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा किया है। इब्राहिम फिल्म 'नादानियां' में खुशी कपूर के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। यह फिल्म डायरेक्टर शाउना गौतम की पहली फिल्म भी होगी, जो 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में करण जौहर की सहायक निर्देशक थीं।

करण जौहर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'नादानियां' का पहला पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की जबरदस्त केमेस्ट्री देखी जा सकती है। दोनों एक पार्क में मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। पोस्ट शेयर कर करण ने कैप्शन में लिखा, हर लव स्टोरी में थोड़ी नादानी होती है, देखिए 'नादानियां' जो जल्द नेटफ्लिक्स पर आ रही है।

ये भी पढ़े- Ibrahim: सैफ के बेटे का डेब्यू! इब्राहिम अली खान को लॉन्च करेंगे करण जौहर; Hot फोटोशूट से किया अनाउंस

करण जौहर ने की तारीफ
करण जौहर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर इब्राहिम अली खान को लॉन्च करने की आधिकारिक जानकारी दी थी। पोस्ट में इब्राहिम की तस्वीरों के साथ कैप्शन में एक लंबा नोट लिखा जिसमें करण ने अमृता सिंह, सैफ अली खान के साथ-साथ सारा की भी तारीफ की और साथ ही ही इब्राहिम के बॉलीवुड डेब्यू की जानकारी दी।

ये भी पढ़े- Mere Husband Ki Biwi: दो हसीनाओं के चक्कर में फंसे अर्जुन कपूर, 'मेरे हसबैंड की बीवी' का Trailer Out

कहां होगी रिलीज?
पोस्टर के मुताबिक, करण जौहर की यह फिल्म सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म का पोस्टर सामने आते ही फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स आने भी शुरु हो गए हैं। फैंस अब को इब्राहिम और खुशी की जोड़ी को ऑनस्क्रीन देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story