Ibrahim: सैफ के बेटे का डेब्यू! इब्राहिम अली खान को लॉन्च करेंगे करण जौहर; Hot फोटोशूट से किया अनाउंस

Ibrahim Ali Khan Bollywood debut: पटौदी परिवार के छोटे नवाब इब्राहिम अली खान जल्द ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले हैं। स्टार किड्स को इंडस्ट्री में पहचान दिलाने वाले फिल्ममेकर करण जौहर ही इब्राहिम को इंडस्ट्री में लॉन्च करेंगे। करण ने बुधवार को इब्राहिम के एक हॉट फोटोशूट को सोशल मीडया पर पोस्ट करते हुए इसका ऐलान किया है। एक्टर की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने डेब्यू के बारे में जानकारी दी जो फिल्म करण के बैनर तले बनेगी।
इब्राहिम को लॉन्च करेंगे करण जौहर
हालांकि उन्होंने उस फिल्म के नाम का खुलासा नहीं किया जिससे इब्राहिम बॉलीवुड डेब्यू करेंगे , लेकिन मीडिया में खबरे हैं कि सैफ के बेटे 'सरजमीं' नाम की फिल्म से कदम रखने जा रहे हैं। करण जौहर के पोस्ट ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी है।
29 जनवरी को करण जौहर ने इंस्टग्राम पर इब्राहिम अली खान का बॉलीवुड डेब्यू का अनाउंसमेंट किया। उन्होंने इब्राहिम की 5 तस्वीरें पोस्ट कीं जो उन्होंने प्रोडक्शन के लिए शूट करवाया था। तस्वीरों में इब्राहिम बेहद हैंडसम लग रहे हैं, तो वहीं कुछ उनकी शर्टलेस फोटोज़ लोगों को खूब पसंद आ रही हैं।
ये भी पढ़ें- Ibrahim-Palak: सैफ के बेटे इब्राहिम संग वेकेशन मना रहीं पलक तिवारी, इन तस्वीरों से कन्फर्म हुआ रिलेशनशिप!
करण ने कैप्शन में लिखा- मेरी मुलाकात अमृता (सिंह) से तब हुई थी जब मैं सिर्फ 12 साल का था। उन्होंने मेरे पिता के साथ धर्ममूवीज़ के लिए 'दुनिया' नाम की एक फिल्म की थी और कैमरे पर उनकी छवी, एनर्जी और कमांड बहुत अच्छी तरह से याद है। लेकिन, जो बात मुझे सबसे ज्यादा याद है वह है हमारी पहली मुलाकात के बाद उनके और उनके हेयर स्टाइलिस्ट के साथ चाईनीज़ डिनर और फिर उसके बाद 'जेम्स बॉन्ड' फिल्म देखना! जब हम मिले तो उन्होंने मेरे साथ अपने जैसा व्यवहार किया और यही उनके भीतर पावर और ग्रेस है जो उनके बच्चों में भी देखने को मिलती है।
उन्होंने आगे लिखा- ...सैफ के साथ पहली मुलाकात आनंद महेंद्रू के ऑफिस में हुई थी। वह बेहद जवान, आकर्षक, सौम्य और सहज... बिल्कुल वैसे ही जैसे पहली बार मैं इब्राहिम से मिला था। और एक मजबूत बॉन्ड जो हमारी पीढ़ी से लेकर हमारे बच्चों तक जारी है!!!
सैफ-अमृता से करण का खास रिश्ता
मैं इस परिवार को 40 साल से जानता हूं। उनके साथ अलग-अलग भूमिकाओं में काम कर चुका हूं जैस- अमृता के साथ दुनिया और 2 स्टेट्स... कल हो ना हो से लेकर सैफ के साथ कुर्बान और सारा के साथ सिम्बा और इसके बाद कई और आने वाली फिल्में... मैं इस परिवार को उनके दिल से जानता हूं।
करण ने लिखा- फिल्में उनके खून, उनके जीन्स और उनके जुनून में हैं। हम प्रतिभा की एक नई लहर के लिए रास्ता बना रहे हैं, जिसे मैं दुनिया को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता। तो, देखते रहिए क्योंकि इब्राहिम अली खान आपके दिलों में अपनी जगह बना रहा है और जल्द ही स्क्रीन पर आने को तैयर है!
ये भी पढ़ें- Don 3: फरहान अख्तर की 'डॉन 3' में इस स्टार की एंट्री, खलनायक बन रणवीर सिंह को देगा टक्कर
इस फिल्म से करेंगे डेब्यू
आपको बता दें, इब्राहिम अली खान पूर्व कपल सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे हैं। खबर है कि वह करण जौहर के बैर तले बन रही फिल्म से लॉन्च होंगे जिसका नाम 'सरजमीन' है। इस फिल्म में काजोल के होने के भी अफवाहें हैं। हालांकि इसपर अब तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
